कैटरीना कैफ निभाना चाहती हैं नकारात्मक और पीरियड भूमिकाएं
कैटरीना कैफ करीब 3 दशक से बॉलीवुड में छाई हुई हैं। इस दौरान उन्होंने ग्लैमरस से लेकर एक्शन भूमिकाएं भी पर्दे पर निभाई हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के लिए चर्चा में हैं। इतने सालों में कैटरीना अपने फिल्मों के साथ ही अपने निजी जीवन और ग्लैमर के लिए भी चर्चा में रहीं। अब एक बातचीत में उन्होंने करियर के अलग-अलग दौर में आए बदलावों और उनसे फिल्मों के चुनाव पर पड़े असर पर बात की है।
अनुभवों के साथ आप भी बदलते हैं- कैटरीना
पिंकविला से बातचीत में कैटरीना ने कहा, "20 की उम्र में आप जो व्यक्ति होते हैं, वो आप 30 की उम्र में नहीं होंगे। अनुभवों के साथ आप बदलते हैं, एक व्यक्ति के तौर पर आप विकसित होते हैं। जाहिर है, यह बदलाव आपके चुनाव और आपके काम पर दिखने लगेगा। आखिर में एक कलाकार के तौर पर खुद को जाहिर करने की बात है। यह आजादी की बात नहीं, आत्मविश्वास की बात है।"
अपने लिए फिल्में कैसे चुनती हैं कैटरीना?
भविष्य में फिल्मों के चुनाव पर उन्होंने कहा कि वह खुद के साथ ईमानदार रहेंगी। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि इसका सबसे अच्छा तरीका है कि मैं खुद के साथ ईमानदार रहूं। मैंने अब तक जो भी फिल्में की हैं या आगे जो भी करूंगी, मैं खुद के साथ ईमानदार रहूंगी। कुछ चीजें आप सिर्फ अपनी इच्छा पूरी करने के लिए करते हैं। जरूरी नहीं है कि वे आपके व्यक्तित्व का हिस्सा हों।"
ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं अभिनेत्री
कैटरीना ने आगे कहा कि वह कोई नकारात्मक किरदार निभाना चाहेंगी, लेकिन उस किरदार के वैसा बनने के पीछे वजह होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "ऐसी कई चीजें हैं, जो मुझे उत्साहित करती हैं। मैं एक पीरियड फिल्म करना चाहती हूं, लेकिन जब आप कोई कहानी सुनते हैं, तो आपको उस फिल्म के हिसाब से सोचना होता है। क्या आप इस फिल्म का हिस्सा होना चाहते हैं? क्या आप यह कहानी बताना चाहते हैं?"
'मेरी क्रिसमस' के लिए चर्चा में कैटरीना कैफ
कैटरीना की पिछली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। यह श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कैटरीना विजय सेतुपति के साथ नजर आई हैं। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वह कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगी। पैराओलंपियन मुरलीकांत पेटकर की यह बायोपिक इस साल जून में रिलीज होगी। इस स्पोर्ट्स बायोपिक का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं।