'मैरी क्रिसमस': निर्माताओं ने रिलीज किया फिल्म का नया ट्रेलर, सस्पेंस और थ्रिलर से है भरपूर
क्या है खबर?
श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' बीते शुक्रवार (12 जनवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। इस बेमेल जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
दर्शकों के उत्साह को बरकरार रखने के लिए अब इस बीच निर्माताओं ने 'मेरी क्रिसमस' का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
मेरी क्रिसमस
'मेरी क्रिसमस' का कारोबार जानिए
टिप्स फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'मेरी क्रिसमस' का नया ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस क्रिसमस की कहानी मौज-मस्ती से कोसों दूर है। प्रस्तुत है ट्विस्ट ट्रेलर।'
'मेरी क्रिसमस' में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर भी हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक, यह फिल्म अब तक 11.38 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।'मेरी क्रिसमस' सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस फिल्म का प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
The story of this Christmas is far from merry. Presenting the twist trailer 🎁#MerryChristmas in cinemas now🎄#SriramRaghavan @TipsFilmsInd #MatchboxPictures @RameshTaurani #SanjayRoutray #JayaTaurani #KewalGarg #KatrinaKaif @VijaySethuOffl #SanjayKapoor #VinayPathak pic.twitter.com/yf3Lu61hUY
— Tips Films (@TipsFilmsInd) January 16, 2024