
कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' का गाना 'रात अकेली थी' जारी, अरिजीत सिंह ने दी आवाज
क्या है खबर?
अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले लंबे वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें उनकी जोड़ी पहली बार साउथ के जाने-माने अभिनेता विजय सेतुपति के साथ बनी है। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'मेरी क्रिसमस' का नया गाना 'रात अकेली थी' जारी कर दिया है, जिसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं।
ट्विटर पोस्ट
'मेरी क्रिसमस' का नया गाना 'रात अकेली थी' जारी
'Raat Akeli' whispers secrets you don't want to miss! 🤫🎶 Song out now!#MerryChristmas in cinemas on Jan 12 🎄#KatrinaKaif @VijaySethuOffl @ipritamofficial @arijitsingh @onairantara @RameshTaurani @kumartaurani #SriramRaghavan @TipsFilmsInd #MatchboxPictures #SanjayRoutray… pic.twitter.com/N44NqQc89J
— Tips Films & Music (@tipsofficial) January 10, 2024
मेरी क्रिसमस
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'मेरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी एक खास दिन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो कैटरीना और विजय की दुनिया को उलट-पुलट कर देती है।
'मेरी क्रिसमस' के हिंदी और तमिल दोनों संस्करणों में कैटरीना और विजय मुख्य भूमिका में हैं, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
हिंदी संस्करण में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद जैसे कलाकार शामिल हैं। राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो भी है।