बेहद खूबसूरत है कटरीना कैफ का घर, देखिए लग्जरी फ्लैट की इनसाइड तस्वीरें
क्या है खबर?
बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ ने इंडस्ट्री में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'बूम' से की थी। हालांकि, उन्हें पहली फिल्म से कोई सफलता हासिल नहीं हो पाई।
कटरीना ने हार नहीं मानी। इसके बाद वह 'राजनीति', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'एक था टाइगर', 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'पार्टनर' जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा बनीं।
कटरीना की निजी जिंदगी की बात करें तो वह बहुत सिंपल जिंदगी जीना पसंद करती हैं।
घर
पिछले 17 सालों से किराए पर रह रही हैं कटरीना
कटरीना पिछले 17 सालों से मुंबई के अंधेरी वेस्ट में VIP प्लाजा के पास मौर्या हाउस बिल्डिंग में किराए पर रह रही हैं। लेकिन उन्होंने अब तक मुंबई में अपना घर नहीं खरीदा है। इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि कटरीना के पास भारत की नागरिकता नहीं है।
हालांकि, उन्होंने अपने इस घर को भी बेहद खूबसूरती और सादगी से सजाया है। कटरीना के इस घर झलक उनकी कई तस्वीरों में देखने को मिल चुकी है।
घर
बेहद खूबसूरत सजाया कटरीना ने घर
कटरीना ने अपने इस घर में खासतौर पर लकड़ी की चीजों का इस्तेमाल किया हुआ है। उनके घर का फर्नीचर पॉप आर्ट से काफपी हद तक प्रेरित है।
यहां दिवारों पर कई खूबसूरत पेंटिंग्स भी देखने को मिलेंगी। इस घर के लिविंग रूम में घुमावदार सीढ़ियां भी हैं।
घर की दीवारों में दिखाई देने वाली ईंटें इसे यूरोपियन लुक देती है। उन्होंने अपने घर में किताबों को अहम जगह दी है।
करियर
सिर्फ 14 साल की उम्र में कटरीना ने शुरु कर दिया था करियर
कटरीना ने अपने करियर की शुरुआत सिर्फ 14 साल की उम्र में ही मॉडलिंग के जरिए कर दी थी। उन्होंने बॉलीवुड में ऊंचा मुकाम हासिल करने में कड़ी मेहनत की है। लेकिन इस सफर में उन्हें सबसे ज्यादा सुपरस्टार सलमान खान का साथ मिला।
उन्होंने हर मौके पर कटरीना की मदद की है। एक समय था जब ये दोनों रिश्ते में थे। हालांकि, ब्रेकअप के बाद भी सलमान ने मुश्किल वक्त में कटरीना को सपोर्ट किया।
तस्वीरें
लॉकडाउन में कटरीना ने पोस्ट की थी तस्वीरें
लॉकडाउन में कटरीना ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह घर के काम करती हुई दिख रही थीं। इसमें उनके इस खूबसूरत घर की झलक भी देखने को मिली।
वह अपने घर की छत पर ही एक्सरसाइज भी करती हैं। इसका खुलासा भी लॉकडाउन के समय ही हुआ था।
कटरीना के साथ उनके इस घर में उनकी बहन इसाबेल कैफ भी रहती हैं।