LOADING...
कैटरीना कैफ ने 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर किया डांस, लोग बोले- आदर्श बहू 
कैटरीना कैफ ने दोस्त की शादी में किया 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर डांस (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@katrinakaif)

कैटरीना कैफ ने 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर किया डांस, लोग बोले- आदर्श बहू 

Mar 06, 2025
09:25 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री कैटरीना कैफ का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैटरीना को 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, कैटरीना हाल ही में अपनी दोस्त की शादी में पहुंचीं, जहां उन्होंने हल्दी समारोह में अन्य दोस्तों के साथ फिल्म 'दिल्ली 6' के गाने 'ससुराल गेंदा फूल' पर डांस किया। इस दौरान कैटरीना ने नीले रंग का लहंगा पहना हुआ है।

प्रतिक्रिया

प्रशंसक दे रहे प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर एक प्रशंसक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'बॉलीवुड की सबसे अच्छी बहू।' एक लिखते हैं, 'आदर्श बहू।' तो एक अन्य ने लिखा, 'इसे कहते हैं शादी के बाद असली चमक... चेहरे पर खुशी और आजादी।' बता दें, कैटरीना को पिछली बार फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में देखा गया था। फिलहाल कैटरीना और अक्षय कुमार की फिल्म 'नमस्ते लंदन' 18 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 14 मार्च को फिर दर्शकों के बीच आएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो