Page Loader
दोस्तों संग मालदीव पहुंची कैटरीना की बिकिनी में हॉट तस्वीरें वायरल, देखें

दोस्तों संग मालदीव पहुंची कैटरीना की बिकिनी में हॉट तस्वीरें वायरल, देखें

Apr 08, 2019
09:55 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग खत्म करने के बाद कैटरीना छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची। कैटरीना, अपने ट्रिप से लौट आईं हैं और वहां की उन्होंने कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना खूबसूरत और आकर्षक दिख रही हैं। कैटरीना की ये तस्वीरें तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। फैन्स इन तस्वीरों को काफी पसंद भी कर रहे हैं।

तस्वीर

पीले रंग के क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में कैटरीना लग रहीं काफी फ्रेश

कैटरीना ने एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह पीले रंग के क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स में काफी फ्रेश लग रही हैं। फोटो में कैटरीना काफी खुश नज़र आ रही हैं। रेत में मस्ती के दौरान की फोटो साझा करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा है कि आसमान ऊपर, रेत नीचे और शांति खुद के अंदर। इस फोटो में उनके दोस्त और 'मेड इन हैवेन' के डायरेक्टर नित्या मेहरा ने इस तस्वीर पर कमेंट भी किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

रेत से खेलतीं कैटरीना

छुट्टियां

दोस्तों संग छुट्टियां मनाने गईं थीं मालदीव

इसके पहले मालदीव से कैटरीना की लाल और नीले रंग की मोनोकनी में तस्वीरें वायरल हुईं थीं। बता दें कि कैटरीना अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची थीं। कैटरीना के साथ उनके मेक-अप आर्टिस्ट डेनियल बॉउर और सेलिब्रिटी फिटनेस इंस्ट्रक्टर यास्मीन कराचीवाला भी थीं। कैटरीना ने इन सभी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस तस्वीर के कैप्शन में कैटरीना ने लिखा था, 'मेरे सबसे प्यारे लोग, आप लोगों के बिना कुछ संभव नहींं था।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

दोस्तों संग कैटरीना

जानकारी

कैटरीना की तस्वीर में फराह ने किया कमेंट

कैटरीना, मोनोकनी में काफी फिट नज़र आ रही हैं। इसमें वह फुल-टू मस्ती के मू़ड में दिख रही हैं। फोटो में कोरियोग्राफर फराह खान ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अगर मेरी भी ऐसी बॉडी होती तो मैं भी इसी तरह मुस्कुरा रही होती।'

इंस्टाग्राम पोस्ट

कैटरीना का इंस्टाग्राम पोस्ट

बिना मेकअप तस्वीर

बीच किनारे फोटो के लिए पोज दे रहीं कैटरीना

कैटरीना ने एक और फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह बीच के किनारे पर खड़ी हैं। यह फोटो क्लोजअप है। तस्वीर में कैटरीना बिना मेकअप के भी काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। इसमें कैटरीना के बाल खुले हुए हैं और वह हंसते हुए नजर आ रही हैं। अभिनेत्री की इस तस्वीर में मसाबा गुप्ता ने दिल का इमोजी बनाकर कमेंट किया है। उनकी दोस्त यास्मीन ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

तस्वीर में बिना मेकअप खूबसूरत नजर आ रहीं कैटरीना

इंस्टाग्राम पोस्ट

पानी के अंदर खड़े होकर पोज देतीं कैटरीना

फिल्म

'भारत' में सलमान संग नज़र आएंगी कैटरीना

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना की आने वाली फिल्म 'भारत' है। इसमें कैटरीना के साथ सलमान खान लीड रोल में हैं। 'भारत' में कैटरीना-सलमान के अलावा तब्बू, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर व जैकी श्रॉफ भी हैं। फिल्म को अली अब्बास ज़फर ने डायरेक्ट किया हैं। 'भारत', कोरियन फिल्म 'एन ऑड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है। अली इससे पहले कैटरीना-सलमान की 'टाइगर जिंदा है' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। 'भारत', ईद के मौके पर रिलीज़ होगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

बोल्ड अंदाज में कैटरीना

इंस्टाग्राम पोस्ट

'भारत' के एक सीन में सलमान संग कैटरीना