Page Loader
कैटरीना कैफ के भारतीय सिनेमा में 20 साल पूरे, जानिए उनकी कुल संपत्ति
कैटरनी कैफ के इंडस्ट्री में 20 साल पूरे

कैटरीना कैफ के भारतीय सिनेमा में 20 साल पूरे, जानिए उनकी कुल संपत्ति

Sep 19, 2023
05:30 pm

क्या है खबर?

कैटरीना कैफ को आज (19 सितंबर) भारतीय सिनेमा में 20 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 'बूम' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वालीं कैटरीना ने अब तक एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। 'सिंह इज किंग', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'तीस मार खां', 'एक था टाइगर', 'जब तक है जान और 'टाइगर जिंदा है' उनकी हिट फिल्मों में शामिल हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी संपत्ति के बार में बताने जा रहे हैं।

संपत्ति

कैटरीना की कुल संपत्ति 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना लगभग 263 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालकिन हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्में हैं। फिल्मों के अलावा कैटरीना विज्ञापन, निवेश और सोशल मीडिया के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं। कैटरीना कथित तौर पर प्रति फिल्म 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जिसमें मुनाफा भी शामिल है। उनकी सालाना आय 30 करोड़ रुपये से अधिक है।

कार कलेक्शन 

जानिए कैटरीना की गाड़ियों का कलेक्शन 

कैटरीना के पास कई महंगी गाड़ियां हैं, जिसमें ऑडी Q3 (50 लाख रुपये), मर्सिडीज ML350 (50 लाख रुपये), ऑडी Q7 (80 लाख रुपये) और रेंज रोवर वोग LWB (2.37 करोड़ रुपये) शामिल हैं। कैटरीना की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह आने वाले दिनों सलमान खान की 'टाइगर 3' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। यह फिल्म इस दिवाली पर हिंदी सहित तमिल और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा वह 'मेरी क्रिसमस' का भी हिस्सा हैं।