
'टाइगर 3': फिल्म में तौलिए वाला दृश्य शूट करना काफी मुश्किल था- कैटरीना कैफ
क्या है खबर?
सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' इन दिनों चर्चा में है।
प्रशंसक फिल्म का लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
जब 'टाइगर 3' का ट्रेलर सामने आया था तो तौलिए में एक्शन करतीं कैटरीना के दृश्य ने खूब सुर्खियां बटोरीं। इस दृश्य में वह हॉलीवुड अभिनेत्री मिशेल ली से भिड़ंती नजर आईं।
अब कैटरीना ने इस दृश्य पर खुलकर बात की और इसको फिल्माने का अनुभव बताया है।
बयान
जोया किसी से भी भिड़ सकती है- कैटरीना
DNA के मुताबिक, कैटरीना ने कहा, "मुझे बड़े पर जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करना पसंद है। जब एक महिला एक्शन हीरोइन होने की बात आती है तो 'टाइगर' फ्रेंचाइजी ने हमेशा मुझे अच्छा अवसर दिया है। मैंने जोया को जिया है और वो किसी को भी आड़े हाथों ले सकती है।"
उन्होंने आगे कहा, "यह मेरे और दर्शकों के लिए नया और रोमांचक अनुभव होगा क्योंकि वह एक ऐसी महिला को देखेंगे, जो पुरुष जितनी अच्छी तरह लड़ सकती है।"
कैटरीना
12 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
कैटरीना ने तौलिए वाले दृश्य पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे पता है कि 'टाइगर 3' का तौलिए वाला दृश्य वायरल हो रहा है। इसे शूट करना बहुत कठिन था। इस शानदार दृश्य के बारे में सोचने के लिए निर्माताओं को सलाम है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि अभी तक किसी फिल्म में ऐसा दृश्य है। जब ये दृश्य सिनेमाघरों में स्क्रीन पर आएगी तो दर्शकों की सांसे थम जाएंगी।"
'टाइगर 3' 12 नवंबर को रिलीज होगी।