कैटरीना कैफ ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जारी किया बयान
अभिनेत्री कैटरीना कैफ पिछले कुछ दिनों से अपनी पेशेवर जिदंगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि विक्की कौशल के साथ शादी के 3 साल बाद कैटरीना मां बनने वाली हैं। हाल ही में कैटरीना का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह लंदन की सड़कों पर विक्की के साथ नजर आईं। तब से ही प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं कि कैटरीना मां बनने वाली हैं।
2021 में की थी कैटरीना और विक्की ने शादी
अब कैटरीना की टीम ने अभिनेत्री की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने एक बयान जारी कर कैटरीन की प्रेग्नेंसी पर चुप्पी बनाए रखी। उन्होंने लिखा, 'सभी मीडिया हाउस से अनुरोध है कि वे इस अपुष्ट खबरों और अटकलों को तुरंत बंद करें।' कैटरीना और विक्की की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। दोनों ने 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर के 'सिक्स सेंसेस फोर्ट' में शादी की थी।
'जी ले जरा' में नजर आएंगी कैटरीना
कैटरीना को आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इस फिल्म में कैटरीना की जोड़ी विजय सेतुपति के साथ बनी है। फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन हैं, जिनके निर्देशन की जमकर तारीफ हुई थी। अब कैटरीना फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान फरहान अख्तर ने संभाली है। आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।