Page Loader
सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं कैटरीना कैफ, स्वामी चिदानंद सरस्वती से की मुलाकात 
कैटरीना कैफ पहुंचीं महाकुंभ (तस्वीर: एक्स/@KatrinauniqueD)

सास वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं कैटरीना कैफ, स्वामी चिदानंद सरस्वती से की मुलाकात 

Feb 24, 2025
04:04 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री कैटरीना कैफ आज यानी 24 फरवरी को अपनी सासू मां वीना कौशल के साथ महाकुंभ पहुंचीं, जहां उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया और खुद को भाग्यशाली बताया। इससे पहले 'छावा' के अभिनेता विक्की कौशल त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ दौरे के दौरान कैटरीना को परमार्थ निकेतन में देखा गया, जहां उन्होंने आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। इसके बाद कैटरीना ने अपना अनुभव साझा किया।

अनुभव

मैं बहुत भाग्यशाली हूं- कैटरीना

न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कैटरीना ने कहा, "मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मैं यहां अपना अनुभव अभी शुरू कर रही हूं। मुझे यहां की ऊर्जा, हर चीज की सुंदरता और महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए उत्सुक हूं।" बता दें अक्षय कुमार ने भी आज संगम में डुबकी लगाई।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो