LOADING...
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर जारी, जानिए कब आएगी फिल्म
जारी हुआ 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर जारी, जानिए कब आएगी फिल्म

Dec 20, 2023
06:03 pm

क्या है खबर?

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज लंबे समय से अटकी हुई है। पहले यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। तब यह फिल्म टल गई और चर्चा थी कि यह क्रिसमस, 2023 के मौके पर आ सकती है। हालांकि, 'डंकी' और 'सालार' की भिड़ंत के बीच यह फिल्म गायब ही हो गई। अब बिना किसी शोर-शराबे के फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

ट्रेलर 

रोमांचक है 'मेरी क्रिसमस' का ट्रेलर

श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि फिल्म एक रहस्यमई रात की कहानी है। फिल्म में कैटरीना और सेतुपति के किरदार क्रिसमस की शाम मिलते हैं और साथ में वक्त गुजारने का फैसला करते हैं। यह रात उनके लिए सबसे काली रात साबित होती है, जहां दोनों की जान पर बन आती है। ट्रेलर से साफ है यह एक रोमांचक फिल्म होगी।

फिल्म 

12 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

'मेरी क्रिसमस' 12 जनवरी को हिंदी और तमिल में रिलीज होगी। इसका निर्देशन 'बदलापुर' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों का निर्देशक कर चुके श्रीराम राघवन ने किया है। रमेश तौरानी और संजय राउतरे ने इस फिल्म का निर्माण किया है। एक इंटरव्यू में राघवन ने बताया था कि इस फिल्म के लिए वह ऐसी जोड़ी को लेना चाहते थे, जो पहले कभी पर्दे पर साथ नहीं दिखी हो। विक्की कौशल से शादी के बाद यह कैटरीना का पहला नया प्रोजेक्ट था।

दो संस्करण 

एक जैसे नहीं होंगे हिंदी और तमिल संस्करण

राघवन ने यह भी खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म को हिंदी और तमिल में एक साथ शूट किया है। हालांकि, दोनों संस्करण बिल्कुल एक जैसे नहीं हैं। भाषा का फर्क होने के साथ ही कुछ कलाकार भी दोनों फिल्मों में अलग हैं। इस तरह से यह 2 अलग फिल्मों की तरह हो गईं। दोनों फिल्में 95 प्रतिशत एक ही हैं, लेकिन इनमें कुछ बदलाव हैं। वह ये बदलाव इसलिए चाहते थे कि यह डब्ड फिल्म ना लगे।

सर्कस

'सर्कस' के लिए टल गई थी फिल्म

इस फिल्म का पहला पोस्टर पिछले साल क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी किया गया था। फिल्म को पिछले साल क्रिसमस पर ही रिलीज करने की योजना थी, लेकिन रणवीर सिंह की 'सर्कस' और टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' से टकराव बचाने के लिए इसे टाल दिया गया था। बाद में 'गणपत' की रिलीज भी टल गई थी और बॉक्स ऑफिस पर 'सर्कस' का रास्ता साफ था। हालांकि, खराब कॉमेडी की वजह से यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इस साल क्रिसमस पर शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' और प्रभास की फिल्म 'सालार' टकरा रही हैं। 'डंकी' 21 दिसंबर को, तो 'सालार' 22 दिसंबर को रिलीज होगी। दोनों सुपरस्टार का यह टकराव मीडिया और सोशल मीडिया में चर्चा में है।