Page Loader
कैटरीना कैफ 'मैरी क्रिसमस' के बाद एक्शन फिल्म करेंगी? अभिनेत्री ने बताया सच
श्रीराम राघवन की एक्शन फिल्म में नजर आएंगी कैटरीना कैफ? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@katrinakaif)

कैटरीना कैफ 'मैरी क्रिसमस' के बाद एक्शन फिल्म करेंगी? अभिनेत्री ने बताया सच

Dec 27, 2023
06:36 pm

क्या है खबर?

कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें वह पहली बार विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बीच ऐसी चर्चा है कि 'मैरी क्रिसमस' के बाद कैटरीना एक बार फिर एक्शन फिल्म के लिए राघवन से हाथ मिलाने वाली हैं। अब इन खबरों पर कैटरीना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बयान

कैटरीना कैफ ने क्या कहा?

पिंकविला ने हाल ही में कैटरीना से राघवन के साथ एक एक्शन फिल्म करने की संभावना के बारे में पूछा गया। इस पर अभिनेत्री ने कहा, "नहीं, मुझे नहीं लगता कि हम साथ में एक्शन फिल्म करेंगे। श्रीराम राघवन को 'टाइगर 3' में मेरा टॉवल फाइट वाला सीन देखने में मजा नहीं आया होगा। मैं उनके साथ कुछ ऐसा नहीं करना चाहती जो मैं पहले कर चुकी हूं। मैं निर्देशक के साथ कुछ नया करने की कोशिश करूंगी।"

टाइगर 3

आखिरी बार 'टाइगर 3' में नजर आई थीं कैटरीना 

कैटरीना को आखिरी बार 'टाइगर' फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त 'टाइगर 3' में देखा गया था, जिसमें वह अभिनेत्री मिशेल ली के साथ जबरदस्त एक्शन करती नजर आईं। इसमें सलमान खान और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिकाओं में थे। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी 'टाइगर 3' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। महज 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'टाइगर 3' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 285.52 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।