फिल्म 'कटहल' में नजर आएंगे सान्या मल्होत्रा समेत ये सितारे, जानिए किसने कितनी फीस ली
क्या है खबर?
सान्या मल्होत्रा ने फिल्म 'दंगल' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हैं। पिछली बार फिल्म 'हिट: द फर्स्ट केस' में नजर आईं सान्या अब जल्द ही फिल्म 'कटहल' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।
कॉमेडी से लबरेज उनकी इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया।
आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म के लिए सान्या समेत दूसरे कलाकारों ने कितनी फीस ली।
#1
सान्या मल्होत्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए सान्या ने 2.5 करोड़ रुपये लिए हैं। इसमें उनके किरदार का नाम महिमा हैं। वह इसमें एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाने वाली हैं। सान्या अपने करियर में पहली बार यह भूमिका निभाने जा रही हैं और इसे लेकर वह बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म के ट्रेलर में उनका पुलिस वाला अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आया। अब देखना होगा कि पूरी फिल्म में सान्या इस भूमिका के साथ कितना इंसाफ करती हैं।
#2
राजपाल यादव
अभिनेता राजपाल यादव अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं। वह कई फिल्मों में अपने उम्दा अभिनय का परिचय दे चुके हैं। एक बार फिर 'कटहल' में उन्हें देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म में वह पत्रकार बने हैं। चर्चा है कि राजपाल को इस फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। राजपाल इस फिल्म से जुड़कर उत्साहित हैं। वह इसे लेकर खुशी भी जाहिर कर चुके हैं।
#3
विजय राज
विजय राज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह कई फिल्मों से दर्शकों को अपना मुरीद बना चुके हैं और अब 'कटहल' के जरिए फिर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।
इस फिल्म में उन्होंने एक MLA का किरदार निभाया है और अपनी इस भूमिका के लिए उन्हें 70 लाख रुपये मिले हैं।
राजपाल की तरह विजय भी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं। पिछली बार उन्हें तापसी पन्नू अभिनीत 'शाबाश मिठू' में देखा गया था।
नपपवव
अन्य कलाकारों की फीस
फिल्म के लिए जाने-माने अभिनेता बृजेंद्र काला को 30 लाख रुपये मिले हैं। फिल्म में उनका किरदार भी बड़ा दिलचस्प है, लेकिन अभी इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
लाेकप्रिय टीवी अभिनेता अनंत जोशी को 25 लाख रुपये मिले हैं। अभिनेता गुरपाल सिंह को 20 लाख रुपये का भुगतान किया गया है।
इस फिल्म में अभिनेत्री नेहा सराफ भी नजर आएंगी। उन्हें फिल्म में अपनी भूमिका के लिए फीस के तौर पर 10 लाख रुपये मिले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'कटहल' को शोभा कपूर, एकता कपूर और गुनीत मोंगा ने मिलकर बनाया है। यह फिल्म 19 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी। इसकी कहानी 2 कटहलों की खोजबीन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में कटहल खोजने का केस पुलिसवाली बनीं सान्या को सौंपा गया है।