मामा गोविंदा से अस्पताल मिलने पहुचीं कश्मीरा शाह, वीडियो हो रहा वायरल
अभिनेता गोविंदा को मंगलवार सुबह 5 बजे दुर्घटना में अपने ही हाथ से पैर पर गोली लग गई। इसके बाद उन्हें मुंबई के क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोविंदा ने हाल ही में एक बयान जारी कर बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है और डॉक्टरों ने उनके पैर से बंदूक निकाल दी है। अब इस बीच गोविंदा के भतीजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी-अभिनेत्री कश्मीरा शाह अपने मामा से मिलने अस्पताल पहुंचीं।
कश्मीरा ने नहीं दिया कोई बयान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कश्मीरा को अस्पताल के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया और सीधे अपने मामा से मिलने अस्पताल के अंदर चली गईं। इसके अलावा राजनेता दीपक सावंत भी अस्पताल में गोविंदा से मिलने के लिए पहुंचे हैं। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।