बिग बॉस 14: दो हफ्तों में खत्म हुआ कश्मीरा का सफर, अर्शी को दी खास सलाह
सलमान खान की होस्टिंग वाले विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में उस समय बवाल और ज्यादा बढ़ गया है, जब कुछ नए सदस्यों ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की। पिछले दिनों अर्शी खान और विकास गुप्ता की लड़ाई से खूब लाइमलाइट बटोरी। हालांकि, इस बार वीकेंड के वार में सलमान ने सभी सदस्यों को जमकर फटकार भी लगाई है। वहीं, इस हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह घर से बेघर हो गई हैं।
कश्मीरा ने अर्शी को दी खास सलाह
कश्मीरा ने हंसते हुए बिग बॉस के घर को अलविदा कह दिया। उन्होंने घर के अंदर अपने दोस्तों को अच्छा खेलने के लिए कहा। इसके अलावा कश्मीरा ने खासतौर पर घर में अपनी सबसे अच्छी दोस्त अर्शी खान को सलाह दी है कि वह सलमान खान की हर बात पर गौर करें, अमल करें और उसी तरह शो में आगे भी बढ़ती रहें। वहीं, अर्शी ने भी उनसे वादा किया है कि वह किसी को नाराज नहीं करेंगी।
कश्मीरा और निक्की तंबोली के बीच हुए कई विवाद
गौरतलब है कि कश्मीरा ने 6 दिसंबर को 'बिग बॉस 14' में विकास गुप्ता, अर्शी खान, राखी सावंत, मनु पंजाबी और राहुल महाजन के साथ घर में एंट्री की थी। शो में सबसे ज्यादा उनके विवाद निक्की तंबोली से दिखे। हालांकि, बाकी सदस्यों के साथ कश्मीरा की अच्छी दोस्ती दिखी। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में कश्मीरा के अलावा अर्शी खान, मनु पंजाबी, एजाज खान और अभिनव शुक्ला भी नॉमिनेटेड थे।
पहले भी 'बिग बॉस' के सीजन्स में दिख चुकी हैं कश्मीरा
बता दें कि कश्मीरा शाह इससे पहले 'बिग बॉस' के पहले सीजन में भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आई थीं। इस दौरान उन्होंने अपने सभी साथी कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर दी थी। हालांकि, उस समय भी वह शो की विजेता नहीं बन पाई थी और घर से बाहर हो गई थीं। इसके अलावा उन्हें 'बिग बॉस 13' में भी देखा गया था। जहां वह कंटेस्टेंट आरती सिंह को सपोर्ट करने के लिए पहुंची थीं।
शो में फिर होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
'बिग बॉस' में अब अर्शी खान, मनु पंजाबी, राहुल महाजन, एजाज खान, रूबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और अली गोनी दिख रहे हैं। अब जल्द ही विकास गुप्ता सहित कई सदस्यों की शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है।