'कसौटी जिंदगी की 2' के फेम साहिल आनंद बनने वाले हैं पिता
हाल में कई टीवी कलाकारों ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर साझा की है। 'कसौटी जिंदगी की 2' के फेम साहिल आनंद ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह अपने पहले बच्चे के पिता बनने वाले हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटो में शाहिल अपनी पत्नी राजनीत मोंगा के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। खुशखबरी शेयर करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।
शादी के करीब 9 साल बाद पैरेंट्स बनने वाला है यह कपल
साहिल ने अपनी पत्नी राजनीत से दिसबंर, 2011 में शादी की थी। शादी के लगभग 9 साल बाद ये दोनों अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने वाले हैं। साहिल अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी राजनीत के बेबी बंप पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में हार्ट इमोजी के साथ 'लव' लिखा है। फोटो में दिख रहा है कि पूरे कमरे को गुलाबी, पीला, सफेद रंग के गुब्बारों और टेडी बियर से सजाया गया है।
साहिल और राजनीत की ऐसे हुई थी मुलाकात
शेयर किए गए फोटो के बैकग्राउंड में 'लड़की होने वाली है' लिखा हुआ है। हिना खान, आमना शरीफ, वाहबिज दोराबजी, विकास गुप्ता, अभिषेक कपूर, करण ग्रोवर समेत टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों ने इस कपल को शुभकामनाएं दी हैं। साहिल के एक दोस्त के मुताबिक, इस कपल की मुलाकात चंडीगढ़ में एक कॉमन फ्रैंड के जरिए हुई थी। इन दोनों की प्रेम कहानी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही शुरू हो गई थी।
यहां देखिए साहिल द्वारा शेयर किया गया इंस्टाग्राम पोस्ट
इन प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में रहे हैं साहिल
साहिल ने करियर की शुरुआत रियलिटी शो 'रोडीज 4' से की थी। साहिल शो में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। साहिल को लोकप्रियता सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुपम के किरदार से मिली थी। इसके अलावा उन्हें 'ससुराल सिमर का', 'मेरा नाम करेगी रोशन' जैसे टीवी सीरियल्स में देखा गया है। 'बिग बॉस 10' में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शामिल होकर साहिल ने सुर्खियां बटोरी थीं। साहिल फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के दोनों भाग में नजर आए हैं।
कई हस्तियां बनने वाली हैं पैरेंट्स
टीवी कलाकार किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने भी पैरेंट्स बनने की खुशी साझा की थी। रियलिटी शो 'रोडीज' फेम रणविजय सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंघा दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी हाल में उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। फिल्म जगत की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी अपने प्रशंसकों को प्रेग्नेंसी की खुशखबरी शेयर की थीं। सिंगर नीति मोहन ने भी जानकारी दी है कि वो मां बनने वाली हैं।