'चंदू चैंपियन' ने बदल दी कार्तिक आर्यन की पूरी जिंदगी, साझा किया खूबसूरत वीडियो
अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में लगी हुई है। देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। 'चंदू चैंपियन' को कार्तिक ने अपने करियर की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है। उन्होंने फिल्म के लिए अपना लुक पूरा बदल दिया है। अब कार्तिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है।
कार्तिक ने लिखा खूबसूरत नोट
कार्तिक ने लिखा, 'कुछ किरदार जो आप निभाते हैं, वो आपके दिल और आत्मा को छू जाते हैं और फिर आपकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल देते हैं। मेरे लिए यह चैंपियन मुरलीकांत पेटकर जी का किरदार निभाना था। मैं कबीर सर से बेहतर टास्कमास्टर की उम्मीद नहीं कर सकता था, जिन्होंने इस अविस्मरणीय यात्रा में मेरा हाथ थामा।' बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने अब तक 59.55 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।