
सारा अली खान और अनन्या पांडेय में से कार्तिक आर्यन ने इस अभिनेत्री को चुना
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन इंटरनेट के 'लेटेस्ट क्रश' हैं।
दरअसल, सारा अली खान ने नेशनल टेलीविजन में कहा था कि वह कार्तिक को डेट करना चाहती हैं।
सारा ने टॉक शो कॉफी विद करण में कहा था कि कार्तिक उन्हें हॉट लगते हैं और वह उन्हें डेट करनी चाहती है।
सारा, 'कॉफी विद करण' में अपने पिता सैफ अली खान के साथ पहुंची थीं।
सारा की यह बात इंडस्ट्री मेें तेजी से फैली थी।
खुलासा
अन्नया को लगते हैं कार्तिक क्यूट
सारा ही नहीं अनन्या ने भी स्वीकार किया था कि उन्हें भी कार्तिक पर क्रश है। अनन्या ने कहा था कि कार्तिक उन्हें क्यूट लगते हैं।
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में अन्नया ने कहा था कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें 'भारत के दिलों की धड़कन'(कार्तिक) के साथ काम करने का मौका मिला।
कार्तिक ने भी अनन्या के डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के रिलीज के बाद उन्हें बधाई दी थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
कार्तिक ने अनन्या को इंस्टाग्राम पर दी बधाई
प्रोजेक्ट
अनन्या-सारा दोनों के साथ फिल्म कर रहे हैं कार्तिक
कार्तिक, अनन्या और सारा दोनों के ही साथ इस समय फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।
जहां अन्नया के साथ कार्तिक 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में दिखाई देने वाले हैं तो वहीं सारा के साथ कार्तिक, 'लव आजकल 2' की शूटिंग कर रहे हैं।
ऐसे में कार्तिक को फिल्म के सिलसिले में अनन्या-सारा दोनों के ही साथ स्पॉट किया जाता है।
लोगों को कंफ्यूजन है कि वह ज्यादा बेहतर किस अभिनेत्री को जानते हैं।
रिपोर्ट
अनन्या को जानता हूं बेहतर-कार्तिक
हाल ही में कार्तिक ने नेहा धूपिया के टॉक शो में शिरकत की। इस दौरान कार्तिक ने उनसे कई सारे सवाल किए।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, जब कार्तिक को अपनी को-स्टार्स अनन्या और सारा में से किसी एक को चुनना था। कार्तिक ने अनन्या का नाम चुना।
कार्तिक ने कहा, "मैं इस समय अनन्या को ज्यादा बेहतर जानता हूं। मैं उनके साथ पहले से काम कर रहा हूं।"
बयान
अनन्या की ये आदत नापंसद
वहीं, शो के दौरान जब कार्तिक से नेहा ने पूछा कि उन्हें अनन्या के बारे में सबसे खराब चीज क्या लगती है। तो इसके जवाब में कार्तिक ने कहा, "वह सभी को प्यार और प्रशंसा करती है।"
कयास
सारा को डेट कर रहे हैं कार्तिक!
हालांकि कार्तिक ने तो साफ कर दिया है कि वह अनन्या को ज्यादा बेहतर तरीके से जानते हैं।
लेकिन रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि सारा और कार्तिक एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सारा- कार्तिक हाल ही में साथ स्पॉट भी हुए थे।
हकीकत क्या है वह तो सारा और कार्तिक को ही बेहतर पता होगा कि वह सिर्फ दोस्त हैं या उनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है।