LOADING...
कार्तिक आर्यन ने बताई सारा अली खान के साथ वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई
कार्तिक आर्यन ने सारा के साथ तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी

कार्तिक आर्यन ने बताई सारा अली खान के साथ वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

Feb 19, 2023
08:11 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन बॉलीवुड की ऐसी जोड़ी है जिनका नाम अकसर एक-दूसरे के साथ जुड़ता रहता है। अकसर दोनों के बयानों को एक-दूसरे से जोड़कर देखा जाता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की उदयपुर की एक तस्वीर वायरल हुई थी। इस तस्वीर के सामने आने के बाद फिर से दोनों की डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थी। अब कार्तिक ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस तस्वीर का सच बताया है।

बयान

तो इसलिए एक साथ कैमरे में कैद हुए कार्तिक-सारा

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें कार्तिक और सारा एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे थे। अब सिद्धार्थ कनन से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह सारा के साथ क्यों देखे गए। उन्होंने कहा, "हम दोनों इत्तेफाक से एक ही जगह पर थे। वहां बहुत से लोग फोटो खींच रहे थे। मैं तो हैरान हूं कि एक-दो फोटो ही आई हैं।' उन्होंने सारा के साथ कोई फिल्म करने की खबर का भी खंडन किया।

डेटिंग

कार्तिक-सारा की डेटिंग ने बटोरी थीं सुर्खियां

अपनी पहली फिल्म 'केदारनाथ' के प्रमोशन के दौरान सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कार्तिक पर क्रश है। इसके बाद उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आजकल 2' में साथ काम किया। इस फिल्म के दौरान दोनों की डेटिंग की खबरें थीं। हालांकि, फिल्म फ्लॉप हो गई और कार्तिक और सारा में भी अलगाव हो गया। तब से रह-रहकर दोनों का नाम एक-दूसरे से जुड़ता रहता है।

Advertisement

आशिकी 3

'आशिकी 3' में साथ होने की थी चर्चा

फल्म 'आशिकी 3' की लंबे समय से चर्चा हो रही है। कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में एक बार फिर से कार्तिक और सारा की जोड़ी देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कई नामों पर विचार करने के बाद निर्देशक अनुराग बसु की तलाश अब सारा पर आकर खत्म हुई है। हालांकि, अब कार्तिक ने ऐसी खबरों का खंडन कर दिया है जिससे इस जोड़ी के प्रशंसक निराश हैं।

Advertisement

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में देखे जाएंगे दोनों कलाकार

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसके अलावा वह कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगे। वह 'प्यार का पंचनामा 3', 'लुका छिपी 2', 'कैप्टन इंडिया' का भी हिस्सा हैं।सारा करण जौहर की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में नजर आएंगी। वह लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में विक्की कौशल के साथ दिखेंगी। वह 'गैसलाइट' और 'मर्डर मुबारक' जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

Advertisement