Page Loader
करण जौहर ने की 'दोस्ताना 2' की ऑफिशियल घोषणा, स्टारकास्ट का भी किया खुलासा

करण जौहर ने की 'दोस्ताना 2' की ऑफिशियल घोषणा, स्टारकास्ट का भी किया खुलासा

Jun 27, 2019
11:55 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक, फिल्मों के रीमेक और सीक्वल बनाने का चलन है। इसी कड़ी में लंबे समय से साल 2008 में आई 'दोस्ताना' का सीक्वल चर्चा में था। अब इस बात को कंफर्म कर दिया गया है कि 'दोस्ताना' का सीक्वल बनने जा रहा है। करण जौहर ने ट्विटर के माध्यम से गुरुवार को अपने इस प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। करण ने फिल्म में लीड कैरेक्टर्स का भी खुलासा किया है।

खुलासा

कार्तिक और जाह्नवी के अलावा न्यूकमर भी होगा फिल्म में शामिल

करण ने धर्मा प्रोड्क्शन के माध्यम से बताया, इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। हालांकि, कार्तिक और जाह्नवी के अलावा तीसरा स्टार कौन होगा, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। पर ये बात कंफर्म है कि तीसरा कोई न्यूकमर और लड़का ही होगा। फिल्म इसी साल के अंत तक फ्लोर पर जाएगी औऱ अगले साल रिलीज़ होगी।

जानकारी

कॉलिन डी कुन्हा करेंगे फिल्म को डायरेक्ट

कहा जा रहा है कि 'दोस्ताना 2', एक ट्राइएंगल रोमांटिक कॉमेडी होगी। फिल्म धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है। इसे कॉलिन डी कुन्हा डायरेक्ट करेंगे। यह उनकी बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म होगी।

ट्विटर पोस्ट

करण जौहर ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रोजेक्ट

धर्मा प्रोडेक्शन के साथ कार्तिक की होगी पहली फिल्म

जाह्नवी की बात करें तो उन्होंने धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। वहीं, कार्तिक ने अपनी हालिया फिल्मों से साबित किया है कि वह आने वाले समय में बॉलीवुड के स्टार हो सकते हैं। धर्मा प्रोड्क्शन के साथ कार्तिक पहली बार काम करने जा रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी और कार्तिक को साथ देखना काफी दिलचस्प होगा।

अभिनय

'दोस्ताना' में प्रियंका, अभिषेक और जॉन आए थे नजर

फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल होगी। 'दोस्ताना' को तरण मनुसुखानी ने डायरेक्ट किया था। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में थे। इसके गाने भी काफी फेमस हुए थे। इसके पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म में राजकुमार राव और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट के नाम के भी कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, करण ने इन अफवाहों को करार दिया था।

अन्य प्रोजेक्ट

इन फिल्मों में भी काम कर रहे हैं कार्तिक-जाह्नवी

कार्तिक और जाह्नवी के अन्य प्रोजेक्ट की बात करें तो कार्तिक, इस समय 'लव आजकल 2' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। इसके अलावा कार्तिक, अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी दिखाई देंगे। वहीं, जाह्नवी, गुंजन सक्सेना की बायोपिक में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा वह करण की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' का भी हिस्सा होंगी।