क्या 'दोस्ताना 2' में भाई-बहन का रोल निभाएंगे कार्तिक और जाह्नवी?
जब से करण जौहर ने 'दोस्ताना 2' की घोषणा की है तब से लोगों में फिल्म को लेकर बज बना हुआ है। फिल्म की घोषणा के साथ-साथ करण ने इसके कास्टिंग का भी ऐलान किया था। करण ने बताया था कि फिल्म में जाह्नवी कपूर और कार्तिक आर्यन के साथ-साथ एक नया हीरो कास्ट किया जाएगा। माना जा रहा था कि कार्तिक और जाह्नवी फिल्म में एक-दूसरे के अपोजिट नजर आएंगे, लेकिन हालिया रिपोर्ट्स कुछ और कह रही हैं।
फिल्म में भाई-बहन के किरदार में होंगे कार्तिक-जाह्नवी
करण ने फिल्म की स्टारकास्ट के साथ कैरेक्टर्स का खुलासा नहीं किया था। लेकिन पिंकविला की नई रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में जाह्नवी और कार्तिक भाई-बहन के किरदार में दिखाई देंगे। पिंकविला के सोर्स के अनुसार, "दोस्ताना-2 में कार्तिक और जाह्नवी एक-दूसरे के अपोजिट नहीं दिखाई देंगे। वास्तव में दोनों फिल्म में भाई-बहन का किरदार निभाएंगे। एक नई भाई-बहन की जोड़ी को करण फिल्म में पेश करेंगे।"
कॉलिन डी कुन्हा फिल्म को करेंगे डायरेक्ट
बता दें कि 'दोस्ताना 2' को कॉलिन डी कुन्हा डायरेक्ट करेंगे। यह उनकी बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए करण ने ट्वीट किया था, 'इस फिल्म में जबरदस्त पागलपन देखने को मिलेगा।'
करण जौहर का ट्वीट
धर्मा प्रोडेक्शन के साथ कार्तिक की होगी पहली फिल्म
जाह्नवी की बात करें तो उन्होंने धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले ही बनी फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया था। वहीं, कार्तिक की धर्मा प्रोड्क्शन के साथ यह पहली फिल्म होने वाली है। अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं तो दोनों यंग स्टार्स को एक साथ भाई-बहन के किरदार में भी देखना काफी दिलचस्प होगा।
इन फिल्मों में भी काम कर रहे हैं कार्तिक-जाह्नवी
कार्तिक-जाह्नवी के अन्य प्रोजेक्ट की बात करें तो कार्तिक, इस समय 'लव आजकल 2' की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें उनके साथ सारा अली खान दिखाई देंगी। इसके अलावा कार्तिक, अनन्या पांडेय और भूमि पेडनेकर के साथ 'पति पत्नी और वो' के रीमेक में भी दिखाई देंगे। कार्तिक 'भूल भुलैया' के सीक्वल में भी नजर आएंगे। वहीं, जाह्नवी, गुंजन सक्सेना की बायोपिक में दिखाई देने वाली हैं। इसके अलावा वह करण की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' का भी हिस्सा होंगी।
'दोस्ताना' में प्रियंका, अभिषेक और जॉन आए थे नजर
मालूम हो कि फिल्म 'दोस्ताना' का सीक्वल होगी। 'दोस्ताना' को तरण मनुसुखानी ने डायरेक्ट किया था। इसमें जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में थे। इसके गाने भी काफी फेमस हुए थे। इसके पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म में राजकुमार राव और सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। इसके अलावा आलिया भट्ट के नाम के भी कयास लगाए जा रहे थे।