
कार्तिक आर्यन का बड़ा 'धमाका', सिर्फ 10 दिनों में पूरी की फिल्म की शूटिंग
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म से उनका फर्स्ट लुक भी जारी किया था, जिसके बाद से इस फिल्म के लिए कार्तिक के फैंस में काफी उत्सुकता बढ़ गई है।
अब खबर आई है कि कार्तिक ने अपनी इस फिल्म का आखिरी सीन शुक्रवार को खत्म किया है। इसी के साथ उन्होंने फिल्म की शूटिंग केवल 10 दिनों में ही पूरी कर ली।
शूटिंग
होटल में पूरी हुई शूटिंग
फिल्म की शूटिंग के लिए एक होटल 20 दिनों के लिए बुक किया गया था। जबकि कार्तिक ने मेकर्स से इसे खत्म करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा था।
फिल्म की पूरी शूटिंग होटल में ही शूट की गई है, कोरोना वायरस से बचाव के लिए बायो बबल बनाए गए थे। फिल्म का पूरा क्रू स्टाफ इतने दिनों तक होटल में ही रहा। केवल कुछ एक्शन सीन्स ही बाहर जाकर शूट किए गए हैं।
सुरक्षा
सभी की सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान
राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर कहानी है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, फिल्म के लिए 300 लोगों का यूनिट था। प्रोडक्शन टीम ने सभी के लिए होटल में बुकिंग की थी।
इसके अलावा मेकर्स ने सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखत हुए यह सुनिश्चित किया था कि किसी भी बाहरी शख्स को होटल में आने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। वहीं, राम माधवानी भी अपनी ओर से पूरी तरह तैयार थे।
किरदार
कार्तिक निभाएंगे पत्रकार का किरदार
पहले ही अच्छी तैयारी के कारण काफी समय बच गया। कार्तिक हर दिन आठ घंटे काम करते थे। कई बार उन्होंने ओवरटाइम भी किया।
फिल्म में कार्तिक, पत्रकार अर्जुन पाठक के किरदार में दिखेंगे। जो मुंबई आतंकवादी हमले का लाइव कवरेज करता है। इसमें 21वीं सदी के न्यूज चैनलों के काम करने का तरीका दिखाया जाएगा।
फर्स्ट पोस्टर में कार्तिक लंबे बाल, चश्मा और सूट पहने इंटेंस लुक में दिख रहे हैं। इसमें उनकी शर्ट पर खून की छींटे हैं।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं कार्तिक
कार्तिक की आगामी फिल्मों पर बात करें तो जल्द ही उन्हें अनीस बज्मी की आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में देखा जाने वाला है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू को भी अहम किरदारों में देखा जाएगा।
इसके बाद वह 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाले हैं। करण जौहर के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर को भी अहम भूमिका में देख जाएगा।