फिल्म 'शहजादा' से प्रोड्यूसर बने कार्तिक आर्यन, मजबूरी में लेना पड़ा फैसला
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन एक-एक कर सफलता की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं। पहले अभिनेता ने अपने अभिनय के दम पर स्टारडम हासिल किया, फिर 'भूल भुलैया 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से लोगों के दिलों पर राज किया और अब बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म लाने की तैयारियों में जुट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म 'शहजादा' को प्रोड्यूस करने का फैसला किया है।
फिल्म 'शहजादा' को प्रोड्यूस करने के लिए मजबूर थे कार्तिक
कार्तिक के एक करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को यह जानकारी दी है। सूत्र ने बताया, "दरअसल, फिल्म 'शहजादा' को बनाने के लिए हमारे पास पर्याप्त बजट नहीं था। यदि कोई प्रोड्यूसर नहीं मिलता तो फिल्म ठप पड़ जाती। ऐसे में इस फिल्म को बचाने के लिए कार्तिक ने अपने कदम बढ़ाए और अपनी फीस न लेने की बात कही। तभी अन्य निर्माताओं ने मिलकर कार्तिक को बतौर निर्माता बोर्ड में शामिल करने का फैसला किया।"
तीन दिन बाद आएगा फिल्म का ट्रेलर
बता दें, यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी, 2023 को मुंबई में एक भव्य समारोह के दौरान फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा। फिल्म का ट्रेलर कार्तिक और अभिनेत्री कृति सैनन द्वारा मुंबई, पंजाब और गुजरात में तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया जाएगा। मुंबई में लॉन्च के ठीक बाद, यह जोड़ी 13 जनवरी को लोहड़ी मनाने के लिए पंजाब के जालंधर जाएगी।
कार्तिक के पिता की भूमिका निभाएंगे परेश
बता दें कि फिल्म 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अलावैकुंठपुरम' की रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म में अभिनेता परेश रावल कार्तिक के पिता की भूमिका निभाएंगे। ऑरिजनल फिल्म में अभिनेता जयराम ने त्रिविक्रम श्रीनिवास के निर्देशन में यह रोल निभाया था। वहीं मनीषा कोइराला कार्तिक की मां की भूमिका में दिखेंगी। ऑरिजनल फिल्म में अभिनेत्री तब्बू ने इस किरदार को निभाया था।
कुछ ऐसी है फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की कहानी
त्रिविक्रम के निर्देशन में बनी एक्शन ड्रामा फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' ने रिलीज होकर बड़ा धमाका किया था। फिल्म की कहानी अल्लू के किरदार बंटू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो लगातार अपने पिता द्वारा तिरस्कृत होते हुए बड़ा होता है और अपने असली माता-पिता की खोज में लगा रहता है। अंत में बंटू को पता चल जाता है कि उसके असली पिता एक बहुत बड़े व्यापारी हैं, जो वैकुंठपुरमलो नाम के एक आलीशान घर में रह रहे होते हैं।
लोगों को है कार्तिक की इन फिल्मों का इंतजार
पिछले साल कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने उनके स्टारडम को आसमान पर पहुंचा दिया था। साल 2022 के अंत में उनकी फिल्म 'फ्रेडी' को भी खूब सराहना मिली थी। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल 29 जून को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म का निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं।