कार्तिक आर्यन को मिलेगा राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार का पुरस्कार, मेलबर्न फिल्म महोत्सव में होंगे सम्मानित
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय इंडस्ट्री के शीर्ष सितारों में से एक हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्मों से धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में अभिनेता कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए हैं, जो शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही है। अब अभिनेता के हाथ एक और उपलब्धि लगी है और उन्हें 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (IFFM) में द राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इस दिन मिलेगा पुरस्कार
IFFM ने घोषणा की है कि भारतीय सिनेमा के उभरते वैश्विक सुपरस्टार को यह सम्मान 11 अगस्त को वार्षिक पुरस्कार समारोह में विक्टोरिया के गवर्नर द्वारा दिया जाएगा। प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव अभिनेता को यह सम्मान उनके जबरदस्त बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के लिए दे रहा है। अभिनेता ने 1 वर्ष की अवधि में 'भूल भुलैया 2' और 'सत्यप्रेम की कथा' के साथ भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की है।
कार्तिक की फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
इस फिल्म महोत्सव में कार्तिक की फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी, जिससे उपस्थित लोगों को बड़े पर्दे पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन का आनंद लेने का मौका मिलेगा। स्क्रीनिंग की जाने वाली फिल्मों में अभिनेता की हाल ही में रिलीज हुई 'सत्यप्रेम की कथा' और 'भूल भुलैया 2' शामिल होगी। ज्ञात हो कि 'भूल भुलैया 2' कमाई के मामले में 2022 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक बनकर उभरी थी।
कब होगा फिल्म महोत्सव का आयोजन
मेलबर्न के 14वें भारतीय फिल्म महोत्सव का आयोजन 11 अगस्त से 20 अगस्त तक होगा। यह महोत्सव भारतीय सिनेमा और संस्कृति का उत्सव मनाने का वादा करता है। इसमें 20 भाषाओं में 100 से अधिक फिल्में दिखाई जाएंगी और साथ ही कुछ कार्यक्रम होंगे।
क्या कहना है कार्तिक का?
राजीव मसंद के साथ इस बारे में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, "मैं इस पुरस्कार के लिए विक्टोरियन सरकार और महोत्सव का आभारी हूं। भारतीय सिनेमा में मेरे काम के लिए यह सम्मान प्राप्त करना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है।" उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहानी कहने की शक्ति और फिल्मों के दिलों को छूने और दिमाग को प्रेरित करने की क्षमता पर विश्वास किया है। मैं सबके साथ मिलकर सिनेमा का जश्न मनाने के लिए उत्सुक हूं।"
ऐसा रहा 'भूल भुलैया 2' और 'सत्यप्रेम की कथा' का प्रदर्शन
'भूल भुलैया 2' मई 2022 में रिलीज हुई थी, जिसमें कार्तिक के साथ कियारा नजर आई थीं। यह फिल्म अक्षय कुमार की 2007 में आई 'भूल भुलैया' की सीक्वल थी। इस फिल्म ने करीब 190 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं दुनियाभर में यह 250 करोड़ से ज्यादा कमाई करने में सफल रही थी। 'सत्यप्रेम की कथा' की कमाई अभी जारी है और यह 81.96 करोड़ रुपये कमा चुकी है, वहीं दुनियाभर में इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 114.56 करोड़ है।