'शहजादा' की रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, साझा की तस्वीर
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है और फिल्म को अब तक दर्शकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब फिल्म 'शहजादा' की रिलीज के बाद कार्तिक अपने माता-पिता के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गणपति बप्पा के दर्शक किए। कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया। बप्पा के आशीर्वाद के साथ शहजादा आपका।'
ऑनलाइन लीक हुई 'शहजादा'
'शहजादा' साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सैनन, रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'शहजादा' ऑनलाइन लीक हो चुकी है। दूसरी ओर, 'शहजादा' के OTT अधिकार कथित कौर पर नेटफ्लिक्स द्वारा 40 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं, वहीं अन्य राइट्स बेचकर फिल्म ने रिलीज से पहले ही 65 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।