
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' का टीजर जारी, मंजुलिका से होगा रूह बाबा का सामना
क्या है खबर?
पिछले लंबे समय से कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह फिल्म साल 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अभिनेत्री विद्या बालन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
अब निर्माताओं ने 'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
भूल भुलैया 3
1 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
इस बार रूह बाबा (कार्तिक) का सामना मंजुलिका (विद्या) से होने वाला है। टीजर में कार्तिक का तृप्ति के साथ रोमांटिक अंदाज भी देखने को मिल रहा है।
टी-सीरीज ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'क्या लगा कहानी खत्म हो गई। इस दिवाली रूह बाबा बनाम मंजुलिका।'
'भूल भुलैया 3' इस साल दिवाली के खास मौके पर यानी 1 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना 'सिंघम अगेन' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Kya Laga Kahaani Khatam Ho Gayi!!
— T-Series (@TSeries) September 27, 2024
Rooh Baba vs Manjulika..iss Diwali🔥
Teaser Out Now!!
The epic adventure begins this Diwali 🔥 #BhoolBhulaiyaa3 🤙🏻👻#YeDiwaliBhoolBhulaiyaaVaalihttps://t.co/wpZYKUIe6J#BhoolBhulaiyaa3Teaser @BazmeeAnees @TheAaryanKartik @vidya_balan… pic.twitter.com/zfVNXJIcxV