Page Loader
पर्दे पर पहली बार एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
अपने करियर में पहली बार एक्शन करेंगे कार्तिक आर्यन

पर्दे पर पहली बार एक्शन पैक्ड अवतार में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

Apr 07, 2022
02:53 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। पिछले काफी समय से वह फिल्म 'शहजादा' को लेकर सुर्खियों में हैं। कार्तिक अपने करियर रोमांस से लेकर कॉमेडी और रोमांच तक का तड़का लगा चुके हैं, लेकिन उन्हें कभी एक्शन करते नहीं देखा गया। अब 'शहजादा' के जरिए वह पहली बार पर्दे पर जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे। आजकल वह इसी तैयारी में लगे हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

एक्शन मोड

कार्तिक करेंगे अपने करियर का पहला एक्शन सीक्वेंस

कार्तिक अब खुद को रोमांस और कॉमेडी तक सीमित नहीं रखना चाहते, इसलिए वह अब एक्शन में भी अपने हाथ आजमाने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, रोहित धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'शहजादा' में कार्तिक का अनदेखा अवतार देखने को मिलेगा। वह पर्दे पर धाकड़ एक्शन सीन करते दिखेंगे। जल्द ही वह फिल्म के बड़े एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग करने वाले हैं और अपने करियर का पहला एक्शन सीक्वेंस करने के लिए कार्तिक बेहद रोमांचित हैं।

तैयारी

कार्तिक के लिए हायर किए दुनिया के मशहूर एक्शन निर्देशक

रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक के लिए रोहित ने दुनियाभर के नामचीन एक्शन निर्देशकों को साइन किया है, जो उन्हें ट्रेनिंग दे सकें और जिनकी निगरानी में कार्तिक एक्शन सीक्वेंस के साथ इंसाफ कर सकें। कार्तिक भी नहीं चाहते कि वह अपने करियर के पहले एक्शन सीक्वेंस को लेकर दर्शकों की कसौटी पर खरे ना उतरें, इसलिए पिछले कई महीनों से वह एक्शन के लिए खुद को तैयार कर रहे थे। कार्तिक दर्शकों को सरप्राइज देने के पूरे मूड में हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इस साल 'पठान' से लेकर 'लाइगर' तक बैक टू बैक एक्शन से लबरेज कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसके अलावा 'फाइटर', 'बुल', 'धाकड़', 'टाइगर 3', 'हीरोपंती 2' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी कई एक्शन एंटरटेनर फिल्में भी दर्शकों के बीच आने वाली हैं।

फिल्म

जानिए फिल्म 'शहजादा' के बारे में

कार्तिक फिलहाल मॉरिशस में 'शहजादा' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार, अल्लू अरविंद, अमन गिल प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में कार्तिक और कृति सैनन की जोड़ी नजर आएगी। उनके अलावा इसमें मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। प्रीतम फिल्म का म्यूजिक क कंपोज करेंगे। फिल्म इस साल 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह हिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है।

फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे कार्तिक

कार्तिक, साजिद नाडियाडवाला की फिल्म और 'लुका छुपी 2' में नजर आएंगे। हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसकी कहानी एक युद्ध में घिरे देश से भारत के सबसे बड़े और सबसे सफल बचाव मिशन पर आधारित है। वह एकता कपूर की फिल्म 'फ्रेडी' से जुड़े हैं। कार्तिक निर्देशक अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में काम कर रहे हैं। बाज्मी की एक अन्य रोमांटिक फिल्म को लेकर भी कार्तिक सुर्खियों में हैं।