Page Loader
कार्तिक आर्यन को मिला 'शक्तिमान' का प्रस्ताव, प्रशंसक बोले- भाई सीधे मना कर देना 
कार्तिक आर्यन बन सकते हैं 'शक्तिमान'

कार्तिक आर्यन को मिला 'शक्तिमान' का प्रस्ताव, प्रशंसक बोले- भाई सीधे मना कर देना 

Nov 15, 2024
07:28 pm

क्या है खबर?

अभिनेता कार्तिक आर्यन आजकल फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर सुर्खियों में हैं, जाे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म की कमाई ने अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' को भी टिकट खिड़की पर धूल चटा दी है। एक बार फिर कार्तिक को 'भूल भुलैया 2' वाली सफलता का स्वाद चखने को मिल रहा है। बहरहाल, अब उन्हें 'शक्तिमान' पर बन रही फिल्म का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे उनके प्रशंसक खुश होने के बजाय निराश हो गए हैं।

प्रस्ताव

प्रस्ताव पर विचार कर रहे कार्तिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश खन्ना यानी फिल्म के निर्माता ने इसके लिए कार्तिक से संपर्क किया है, लेकिन अभी अभिनेता इस पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने हां या ना कुछ नहीं कहा है। उधर कार्तिक के ज्यादातर प्रशंसक नहीं चाहते कि वह शक्तिमान बनें। वैसे अगर कार्तिक फिल्म के लिए हां कर देते हैं तो यह पहली दफा होगा, जब वह अपने एक्टिंग करियर में एक सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे।

अनुमान

क्या दांव पर लग जाएगा कार्तिक का करियर?

एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भाई इसे करने का फायदा तभी है, जब इस चरित्र का पुनर्निमाण हो। पुराने ढर्रे पर चलने की योजना बना रहें है, तब बेड़ा गर्क होना तय है।' अन्य ने लिखा, 'भाई सीधे मना कर देना।' एक ने लिखा, 'काश कार्तिक मना कर दें।' एक ने लिखा, 'अगर इसके लिए कार्तिक ने हां कर दी तो वह अपना करियर खुद दांव पर लगा लेंगे। यह फिल्म सचमुच उनके करियर की लुटिया डुबा देगी।'

सितारे

इन सितारों को ठुकरा चुके मुकेश

टीवी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाले और अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर मुकेश ने पिछले दिनों कहा था कि रणवीर सिंह उनसे इस फिल्म के सिलसिले में मिले जरूर थे, लेकिन वह इस भूमिका के लायक नहीं। अक्षय कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा था कि क्या अक्षय पर्दे पर पृथ्वीराज चौहान जैसे लगे? सिर्फ विग या मूछ लगाने से काम नहीं चलता साहब। इसके बाद उन्होंने टाइगर श्रॉफ की भी जमकर खिल्ली उड़ाई।

ट्रोलिंग

मुकेश को किया लोगों ने ट्रोल

मुकेश अपने 27 साल पुराने टीवी शो 'शक्तिमान' का कवच पहनकर हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और ये कहा था कि वो एक बार फिर 'शक्तिमान' बनकर लौट रहे हैं। हालांकि, इसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया। लोगों को ऐसा लग रहा था कि मुकेश ये साबित करना चाहते हैं कि उनके जैसा 'शक्तिमान' कोई और नहीं हो सकता। बता दें कि शक्तिमान' में मुकेश ही शक्तिमान बने थे। शो में उनका डबल रोल था।

जानकारी

इसी शो से मशहूर हुए मुकेश

मुकेश को इस धारावाहिक ने देशभर में मशहूर कर दिया था। टीवी पर 'शक्तिमान' का प्रसारण 13 सितंबर, 1997 से शुरू हुआ था और साल 2005 तक प्रसारित हुआ था। 'शक्तिमान' भारत का पहला सुपरहीरो था, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।