
मराठी फिल्म निर्माता की आगामी हिन्दी फिल्म में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन मौजूदा दौर के बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं। हाल में वह करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर होने को लेकर खबरों में बने हुए थे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि कार्तिक एक मराठी फिल्म निर्माता की आगामी हिन्दी फिल्म में दिखने वाले हैं। वह फिल्म निर्माता समीर विदवान की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं।
हालांकि अभी इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
रिपोर्ट
प्रेम कहानी पर आधारित होगी फिल्म
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता समीर की अगली फिल्म में कार्तिक को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है।
समीर कार्तिक के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। खबरों की मानें तो यह एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म होगी। यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।
फिल्म के लिए फीमेल लीड कलाकार को अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। मेकर्स इस रोल के लिए परफेक्ट अभिनेत्री की तलाश में हैं।
जानकारी
साल के अंत तक शुरू हो सकती है शूटिंग
सूत्र ने बताया कि यह एक बेहद रोचक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म होगी। कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।
हालांकि मेकर्स और अभिनेता ने अपनी तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है।
समीर वर्तमान में मराठी में दो बायोपिक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इनका नाम 'क्रांतिसूर्या' और 'क्रांतिज्योति' है। ये प्रोजेक्ट महात्मा ज्योतिराव फूले और सावत्रीबाई फूले की कहानी पर आधारित होंगे।
जानकारी
'आनंदी गोपाल' के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं समीर
समीर 2019 में आई बायोग्राफिकल फिल्म 'आनंदी गोपाल' के लिए सुर्खियां बटोर चुके हैं। इस फिल्म को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं कार्तिक
कार्तिक के काम की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आने वाली हैं।
वह संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंड़ी' में भी नजर आएंगे। कार्तिक अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह लक्ष्मण उतेकर की 'लुका छुपी 2' में भी अभियन करते हुए नजर आएंगे।