
कार्तिक आर्यन और श्रीलीला ने की सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से मुलाकात, देखिए तस्वीर
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशक की कमान अनुराग बसु ने संभाली है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी साउथ की अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
फिल्म की शूटिंग फिलहाल सिक्किम में चल रही है। इस दौरान फिल्म की पूरी टीम ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से मुलाकात की।
तस्वीरें
मुख्यमंत्री ने साझा कीं तस्वीरें
कार्तिक, श्रीलीला और अनुराग हाल ही में सिक्किम के मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और शूटिंग के दौरान राज्य से मिले सहयोग के लिए आभार जताया।
तमांग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म की टीम से मुलाकात की तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही टीम को फिल्म के लिए बधाई दी है। सिक्किम के मुख्यमंत्री ने मुलाकात के दौरान टीम को पारंपरिक उपहार भेंट किए।
बता दें कि कार्तिक की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
It was a pleasure to meet Bollywood filmmaker Shri Anurag Basu and renowned actors Mr Kartik Aaryan and Ms. Sreeleela at my official residence, Mintokgang.
— Prem Singh Tamang (Golay) (@PSTamangGolay) April 2, 2025
They have been in the state for a week, shooting their upcoming film at iconic locations such as MG Marg and Tsomgo Lake.… pic.twitter.com/ycwHB8R7IG