'चंदू चैंपियन': 102 डिग्री बुखार में तपते हुए कार्तिक आर्यन ने पानी में की शूटिंग
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन को मौजूदा वक्त में कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा जा रहा है। यह फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है।
आने वाले दिनों में कार्तिक 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे और इस वक्त वो फिल्म की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं।
अब खबर है कि कार्तिक ने 102 डिग्री बुखार में तपते हुए 'चंदू चैंपियन' का एक महत्वपूर्ण सीन की शूटिंग खत्म की है।
बयान
14 जून, 2024 को रिलीज होगी फिल्म
ईटाइम्स को एक सूत्र ने बताया, "शूटिंग के वक्त कार्तिक को तेज बुखार था, लेकिन फिर भी वो लंदन पहुंचे क्योंकि शूटिंग शेड्यूल बहुत महत्वपूर्ण था। ऐसे में उन्होंने बुखार होने पर भी ठंडे पानी में जाकर फिल्म का एक सीन शूट किया। उस वक्त कार्तिक को 102 डिग्री बुखार था। उनका जुनून देखकर निर्देशक कबीर खान बहुत ही ज्यादा गर्व महसूस कर रहे थे।"
यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 14 जून को दर्शकों के बीच आएगी।