फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में होगा धमाकेदार डांस नंबर, सलमान-अक्षय की फिल्मों को देगा कड़ी टक्कर
जब से कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर रिलीज हुआ है, इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं और वह अपनी इस फिल्म को बड़ा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। खबर है कि दर्शकों के उत्साह को एक अलग स्तर पर ले जाने के लिए उन्होंने फिल्म से एक ऐसा धमाकेदार डांस नंबर जोड़ा है, जो सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की बराबरी करेगा।
शूट हो चुका गाना
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सत्यप्रेम की कथा' के लिए कार्तिक-कियारा के साथ एक बड़ा गाना शूट किया गया है। नाडियाडवाला ने खुद सुनिश्चित किया कि गाना उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही बड़ा हो। जिस तरह से नाडियाडवाला की सलमान खान या अक्षय कुमार अभिनीत बड़े बजट की फिल्मों में गाने शूट किए गए हैं, ठीक उसी तरह 'सत्यप्रेम की कथा' में एक जबरदस्त डांस नंबर होगा। नाडियाडवाला ने इस गाने के लिए अपनी पूरी जान झाेंक दी है।
पिछले दिनों रिलीज हुआ था रोमांस और ड्रामे से भरा टीजर
पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें कार्तिक और कियारा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी। टीजर में कार्तिक कहते हैं, "बातें जो कभी पूरी ना हों, वादे जो अधूरे ना हों, हंसी जो कभी कम ना हो, आंखें जो कभी नम ना हों और अगर हो तो आंसू उसके हों और आंखें मेरी हों।" इस बात से साफ है कि फिल्म में हमें प्यार-मोहब्बत की बातों के साथ-साथ काफी ड्रामा भी देखने को मिलने वाला है।
29 जून को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
यह फिल्म समीर विध्वंस के निर्देशन में बन रही है, जो 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इस फिल्म में कार्तिक सत्तू नाम के एक लड़के का किरदार निभाएंगे और कियारा, कथा देसाई की भूमिका में होंगी। पहले इस फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' था। यह नाम सामने आते ही इसके लिए निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। फिल्म का विरोध होने के बाद इसका नाम बदल दिया गया।
'भूल भुलैया 2' में दिख चुकी है कार्तिक-कियारा की जोड़ी
कार्तिक और कियारा को पहली बार फिल्म 'भूल भुलैया 2' में साथ देखा गया था। उनकी जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। कार्तिक की पिछली फिल्म 'शहजादा' थी, जो फ्लॉप हाे गई थी। दूसरी तरफ कियारा को पिछली बार फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था। इसमें उनके साथ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर थे। यह भी दर्शकों को खास अच्छी नहीं लगी थी। अब देखना होगा कि 'सत्यप्रेम की कथा' को दर्शकों का कितना प्यार मिलता है।