'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर जारी, रोमांस और ड्रामा से लबरेज है कार्तिक-कियारा की फिल्म
क्या है खबर?
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' पिछले काफी समय से सुर्खियों में थी। दर्शक लंबे समय इसमें कलाकारों की पहली झलक का इंतजार कर रहे थे, जो अब आखिरकार खत्म हो गया है। फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी बनी है और दोनों ही कलाकारों ने फिल्म का टीजर अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।
आइए देखते हैं फिल्म में किस अंदाज में नजर आएंगे सितारे।
टीजर
दिखी कार्तिक-कियारा की खट्टी-मीठी प्रेम कहानी
इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म के टीजर में कियारा-कार्तिक की खट्टी-मीठी प्रेम कहानी देखने को मिल रही है। इसमें खुशी के साथ कुछ भावुक कर देने वाले पल भी हैं।
बैकग्राउंड में बज रहा गाना 'आज के बाद तू मेरी रहना' भी सुनने में अच्छा लग रहा है।
कार्तिक ने टीजर साझा कर लिखा, 'आंसू उसके हों पर आखें मेरी नम हों।'
दूसरी तरफ कियारा ने टीजर साझा कर लिखा, 'आज से शुरू 'सत्यप्रेम की कथा'। टीजर जारी हो गया है।'
घोषणा
29 जून को पर्दे पर आएगी फिल्म
यह फिल्म समीर विध्वंस के निर्देशन में बन रही है और साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं। टीजर के मुताबिक, फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। फिल्म में कार्तिक सत्यप्रेम का किरदार निभाएंगे और कियारा कथा के किरदार में नजर आएंगी।
पहले इस फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' था। इस नाम के लिए निर्माताओं पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था। फिल्म का विरोध होने के बाद इसका नाम बदल दिया गया।
जोड़ी
'भूल भुलैया 2' में बनी थी कार्तिक-कियारा की जोड़ी
कार्तिक और कियारा इससे पहले सुपरहिट फिल्म 'भूल भुलैया 2' में साथ काम कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी फिल्म में दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। यह पहला मौका था, जब कियारा और कार्तिक ने किसी फिल्म में साथ काम किया था।
अब दूसरी बार 'सत्यप्रेम की कथा' में उनकी जोड़ी देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित हैं। उन्हें उम्मीद है कि कार्तिक-कियारा की ये फिल्म भी सुपरिहट होगी।
आगामी फिल्में
कियारा और कार्तिक की आने वाली दूसरी फिल्में
कार्तिक जल्द ही फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे। वह निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में मुख्य भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा फिल्म 'आशिकी 3' उनके खाते सु जुड़ी है।
दूसरी तरफ कियारा पिछली बार 'गोविंदा नाम मेरा' में नजर आई थीं। जल्द ही वह सुपरस्टार राम चरण के साथ फिल्म 'गेम चेंजर' में दिखेंगी। इसके अलावा उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी उनकी एक फिल्म आने वाली है।