कार्तिक आर्यन ने 'शहजादा' के लिए नहीं ली थी फीस, खुद बताई वजह
इस साल (2023) कार्तिक आर्यन की 2 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें 'शहजादा' और 'सत्यप्रेम की कथा' शामिल है। जहां कार्तिक की 'सत्यप्रेम की कथा' को टिकट खिड़की पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला तो वहीं उनकी फिल्म 'शहजादा' कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। कार्तिक कई बार 'शहजादा' की असफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दे चके हैं। अब अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्होंने 'शहजादा' के लिए फीस नहीं ली थी।
मैं 'शहजादा' का निर्माता नहीं था- कार्तिक
न्यूज पोर्टल फिल्म कंपेनियन के साथ खास बातचीत में कार्तिक ने कहा, "मैंने 'शहजादा' के लिए अपनी फीस छोड़ दी थी, क्योंकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संकट में जा रही थी। वैसे बता दूं मैं फिल्म का निर्माता नहीं था, वो तो मैंने अपनी फीस छोड़ी तो रोहित धवन ('शहजादा के निर्देशक') ने मुझे निर्माता की कुर्सी पर बैठा दिया।" उन्होंने आगे कहा, "मैं केवल अपने अभिनय करियर पर ध्यान देना चाहता हूं। फिल्म निर्माण की कोई योजना नहीं है।"
'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं कार्तिक
मौजूदा वक्त में कार्तिक अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल कश्मीर में चालू है। 'चंदू चैंपियन' अगले साल ईद के मौके पर यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनने वाली है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।