
WAVES 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बोलते समय घबराए कार्तिक आर्यन, मांगी माफी
क्या है खबर?
मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आज (1 मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES 2025) का उद्घाटन किया। 4 दिवसीय कार्यक्रम में मनोरंजन जगत की भी कई हस्तियां शामिल हुई हैं।
इस कार्यक्रम में की शुरुआत में कार्तिक आर्यन ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। हालांकि, अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री के सामने बोलते समय कार्तिक थोड़ा-बहुत घबराते दिखे।
अभिनेता ने अपने भाषण के बीच में मोदी से माफी भी मांगी।
भाषण
माफी चाहता हूं- कार्तिक
कार्तिक ने कहा, "नमस्कार, मैं यहां मौजूद आदरणीय सभी अतिथियों का स्वागत करना चाहता हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी, एकनाथ शिंदे जी और अजित पवार जी का WAVES 2025 में हार्दिक स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री मोदी जी, सॉरी मेरी दिल की धड़कनें आपके सामने बहुत तेज चल रही हैं। मैं पहली बार आपके सामने कुछ बोल रहा हूं। कुछ भी ऊंच-नीच हो, उसके लिए माफी चाहता हूं।"
कार्तिक का यह वीडियो वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
'Pradhan Mantri Ji, sorry meri heartbeat bohot tez chal rahi hai aapke saamne' says #KartikAaryan during his speech at #WavesSummit2025!#pinkvilla pic.twitter.com/mKnfSkxWFm
— Pinkvilla (@pinkvilla) May 1, 2025