फिल्म 'चंदू चैंपियन' से कार्तिक आर्यन की पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं।
मौजूदा वक्त में वह लंदन में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अब कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म 'चंदू चैंपियन' से अपनी पहली झलक साझा की है।
उन्होंने लिखा, 'जब आपके सीने पर भारत लिखा होता है तो यह एक अलग एहसास होता है। एक रियल हीरो की भूमिका निभाने पर गर्व है। एक आदमी जो हार मानने से इनकार करता है।'
कार्तिक
श्रद्धा कपूर के साथ बनेगी कार्तिक आर्यन की जोड़ी
कार्तिक की 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, जबकि साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
खबर है कि 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनने वाली है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।