'चंदू चैंपियन' का गाना 'ना दूर है ना पास है' जारी, दर्शन रावल ने लगाए सुर
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' इन दिनों दर्शकों का मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों में लगी हुई है।
देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है।
इस बीच अब निर्माताओं ने 'चंदू चैंपियन' का नया गाना 'ना दूर है ना पास है' जारी कर दिया है, जिसे दर्शन रावल ने अपनी आवाज दी है।
इस गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं।
चंदू चैंपियन
कबीर खान ने किया है फिल्म का निर्देशन
'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान ने किया है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है।
कार्तिक के अलावा राजपाल यादव और विजय राज जैसे अभिनेता भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है। उनकी अदाकारी की खूब प्रशंसा हो रही है। 'चंदू चैंपियन' ने 14 जून को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने अब तक 53 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Jaane Kyu Doobi Dil Ki Kashtiyaa ✨#NaDoorHaiNaPaasHai Song Out Now 🔥 https://t.co/IaKDTJmdsk#ChanduChampion in CINEMAS NOW 🔥 Book your Tickets NOW 🔥 https://t.co/yfZAFCfTrl #SajidNadiadwala #KabirKhan @TheAaryanKartik @ipritamofficial @DarshanRavalDZ @KausarMunir… pic.twitter.com/NqIznJVg82
— T-Series (@TSeries) June 26, 2024