Page Loader
बॉक्स ऑफिस: 'चंदू चैंपियन' ने वीकेंड पर लगाई लंबी छलांग, 50 करोड़ रुपये की ओर कमाई 
'चंदू चैंपियन' ने लगाई लंबी छलांग (तस्वीर: एक्स/@TheAaryanKartik)

बॉक्स ऑफिस: 'चंदू चैंपियन' ने वीकेंड पर लगाई लंबी छलांग, 50 करोड़ रुपये की ओर कमाई 

Jun 24, 2024
09:39 am

क्या है खबर?

अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा रही हो, लेकिन कार्तिक ने अपनी उम्दा अदाकारी से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल जीत लिया है। पिछले कुछ दिनों से 'चंदू चैंपियन' की दैनिक कमाई में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, अब वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई है।

बॉक्स ऑफिस

'चंदू चैंपियन' ने 10वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये 

अब 'चंदू चैंपियन' के 10वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं, जिसमें ठीक-ठाक इजाफा देखने को मिला है। फिल्म की दैनिक कमाई धीमी गति से ही सही, लेकिन 50 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 49.25 करोड़ रुपये हो गया है।

चंदू चैंपियन

 मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है फिल्म 

'चंदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है। फिल्म में कार्तिक के अलावा विजय राज और राजपाल यादव ने अहम भूमिका निभाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है।