कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी और कार्तिक की उम्दा अदाकारी ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बढ़िया प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में अच्छा कारोबार किया था। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि 'चंदू चैंपियन' पहले दिन अच्छा कारोबार कर सकती है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं पहले दिन के कमाई के संभावित आंकड़े।
पहले दिन इतने करोड़ रुपये कमाएगी फिल्म
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'चंदू चैंपियन' पहले दिन टिकट खिड़की पर 10 से 12 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'चंदू चैंपियन' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।
कार्तिक ने निभाया मुरलीकांत पेटकर का किरदार
कबीर खान 'चंदू चैंपियन' के निर्देशक हैं तो साजिद नाडियाडवाला ने प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है। यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी एडवांस बुकिंग की घोषणा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर हुई थी। राजपाल यादव, विजय राज और भुवन अरोड़ा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। 'चंदू चैंपियन' देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है।