'चंदू चैंपियन' से 'महाराज' तक, सिनेमाघरों और OTT पर इस हफ्ते इन फिल्मों का उठाएं लुत्फ
आपकी गर्मियों की छुट्टियों का मजा दोगुना करने के लिए हर बार की तरह इस हफ्ते भी सिनेमाघरों में कुछ फिल्में रिलीज हो रही हैं, वहीं अगर आप बाहर नहीं जाना चाहते और घर पर बैठकर ही कुछ देखना चाहते हैं तो फिल्म 'महाराज' और कुछ वेब सीरीज भी आपके लिए बढ़िया विकल्प हैं, जो इस हफ्ते OTT पर स्ट्रीम हो रही हैं। इनका लुत्फ आप अपने परिवार के साथ भी उठा सकते हैं।
'चंदू चैंपियन'
अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' आज यानी 14 जून को सिनेमाघरों में आ गई है। कबीर खान इस फिल्म के निर्देशक हैं तों साजिद नाडियाडवाला ने प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है। यह पहली ऐसी फिल्म है, जिसकी एडवांस बुकिंग की घोषणा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर हुई थी। 'चंदू चैंपियन' को कार्तिक ने अपने करियर की सबसे कठिन और चुनौतीपूर्ण फिल्म बताया है। उन्होंने फिल्म के लिए अपना लुक पूरा बदल दिया है।
'महाराज'
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' भी सुर्खियों में है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में है। पहले बजरंग दल ने इसका विरोध किया और अब सोशल मीडिया पर भी कई लोग इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। यह फिल्म भी 14 जून को ही रिलीज हो रही है। इसे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। 'महाराज' में साई पल्लवी, शालिनी पांडे, शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत भी हैं।
'लव की अरेंज मैरिज'
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'लव की अरेंज मैरिज' की कहानी छोटे शहर की है। इसमें अभिनेत्री अवनीत कौर ने इशिका और अभिनेता सनी सिंह ने लव की भूमिका निभाई है। फिल्म में दोनों की एक शानदार प्रेम कहानी देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म में राजपाल यादव, अन्नू कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम किरदारों में हैं। इसका निर्देशन इशरत आर खान ने किया है। यह फिल्म 14 जून को ZEE5 पर रिलीज हो रही है।
'इनसाइड आउट 2'
'इनसाइड आउट 2' की कहानी राइली नाम के एक किरदार की लाइफ और उसके इमोशंस के इर्द-गिर्द बुनी गई है। फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में आ रही है। खास बात यह है कि अनन्या पांडे इसके हिंदी वर्जन से जुड़ी हैं। उन्होंने मुख्य किरदार राइली को अपनी आवाज दी है। इस फिल्म का पहला भाग 2015 में रिलीज हुआ था। 2016 में इसे सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म के ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया था।
'गंथ: चैप्टर 1- जमना पार'
सुपरनैचुरल सीरीज के शौकीन 'गंथ: चैप्टर 1- जमना पार' भी देख सकते हैं। ये सीरीज 'बुराड़ी' केस से प्रेरित है। इसमें एक ही परिवार के लोगों की रहस्यमयी मौत को दिखाया जाएगा। यह जियो सिनेमा पर 11 जून को रिलीज हुई है।