कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब देख पाएंगे
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' को दिवाली के मौके पर यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और बॉक्स ऑफिस पर इसने खूब नोट छापे। अब यह फिल्म अपनी OTT रिलीज को तैयार है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं। आइए बताते हैं 'भूल भुलैया 3' को आप कब और कहां देख पाएंगे।
27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म
'भूल भुलैया 3' का प्रीमियर कल यानी 27 दिसंबर से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'रहस्य के दरवाजे जल्द ही खुलेंगे। इसे भूले ना।' 150 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'भूल भुलैया 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 278.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। माधुरी दीक्षित ने भी फिल्म में अदाकारी का तड़का लगाया है।