मनु भाकर ने जमकर की कार्तिक आर्यन की तारीफ, खुशी से गदगद हुए अभिनेता
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन फिल्म में कार्तिक की अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक ने इस फिल्म की खूब तारीफ की है। अब हाल ही में ओलंपिक पदक विजेता और निशानेबाज मनु भाकर ने फिल्म 'चंदू चैंपियन' देखी और कार्तिक की अदाकारी की खूब प्रशंसा की।
आप पदक के हकदार हैं कार्तिक- मनु
मनु ने 'चंदू चैंपियन' देखते हुए अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'आखिरकार, ओलंपिक समाप्त हो गया है। मैंने घर पहुंचते ही 'चंदू चैंपियन' देखी और यह मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक निकली। तैयारी, संघर्ष, असफलता... लेकिन कभी हार न मानना। इस भूमिका को इतनी सहजता से निभाने के लिए कार्तिक आर्यन को सलाम। खुद एक एथलीट होने के नाते मुझे पता है कि यह आसान नहीं है... खासकर तैयार। आप इसके लिए पदक के हकदार हैं।'
कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया
मनु के पोस्ट को साझा करते हुए कार्तिक ने अपना आभार व्यक्त किया और लिखा, 'वाह!!! धन्यवाद मनु भारक। ये ऐसे पल हैं, जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। जब आप जैसे असली चैंपियन हमारे प्यार के श्रम की प्रशंसा करते हैं तो अच्छा लगता है। हर भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए प्यार और सम्मान।' 70 करोड़ रुपये की लागत में बनी 'चंदू चैंपियन' ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।