Page Loader
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' से दूसरा गाना 'छेड़खानियां' रिलीज
'शहजादा' से दूसरा गाना 'छेड़खानियां' आउट (तस्वीर: इंस्टा/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' से दूसरा गाना 'छेड़खानियां' रिलीज

Jan 24, 2023
05:58 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की आगामी फिल्म 'शहजादा' का दूसरा गाना 'छेड़खानियां' रिलीज हो गया है। अभिनेता ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने को साझा किया, जिसे प्रशंसकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है। इसमें फिल्म की लगभग पूरी कास्ट है। इस गाने को अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने गाया है और प्रीतम ने संगीत दिया है। फिल्म का पहला गाना 'मुंडा सोना हूं मैं' 16 जनवरी को जारी हुआ था।

कार्तिक

10 फरवरी को आएगी फिल्म

बता दें, 'शहजादा' के ट्रेलर को महज 12 दिनों में 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस फिल्म में कृति सैनन, रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी हैं। यह फिल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है। 'शहजादा' साउथ फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के निर्देशक रोहित धवन हैं, जबकि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने मिलकर किया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें इंस्टाग्राम पोस्ट