Page Loader
कार्तिक आर्यन को लगा तगड़ा झटका, 'शहजादा' रिलीज होते ही हुई लीक 
'शहजादा' रिलीज होते ही हुई लीक (तस्वीर: ट्विटर/@kritisanon)

कार्तिक आर्यन को लगा तगड़ा झटका, 'शहजादा' रिलीज होते ही हुई लीक 

Feb 17, 2023
11:28 am

क्या है खबर?

अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' आज (17 फरवरी) को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, लेकिन इस बीच निर्माताओं को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही 'शहजादा' ऑनलाइन लीक हो गई। कार्तिक, कृति सैनन और परेश रावल स्टारर फिल्म 'शहजादा' के HD प्रिंट को लोग फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं। बता दें, 'शहजादा' अल्लू अर्जुन की हिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलु' का हिंदी रीमेक है।

शहजादा

इन वेबसाइट्स पर लीक हुई 'शहजादा'

फिल्म 'शहजादा' विभिन्न वेबसाइट्स जैसे Filmyzilla, Movierulz और TamilRockers समेत कई अन्य पर फ्री में HD डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। लोग शहजादा फ्री डाउनलोड, शहजादा MP4 HD डाउनलोड, शहाजादा तमिलरॉकर्स, शहजादा टेलीग्राम लिकं, शहजादा मूवी फ्री HD डाउनलोड और शहजादा मुफ्त डाउनलोड के लिए गूगल पर लिंक खोज रहे हैं। बता दें, इससे पहले कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो चुकी हैं, जिसमें शाहरुख खान की 'पठान' और अजय देवगन की 'दृश्यम 2' भी शामिल है।