LOADING...
कार्तिक आर्यन पर दांव लगाएंगे 'शेरशाह' के निर्देशक, लेकर आ रहे एक ऐसी फिल्म 
कार्तिक आर्यन ने 'शेरशाह' के निर्देशक से मिलाया हाथ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन पर दांव लगाएंगे 'शेरशाह' के निर्देशक, लेकर आ रहे एक ऐसी फिल्म 

Aug 25, 2025
08:52 pm

क्या है खबर?

अभिनेता कार्तिक आर्यन को पिछली बार फिल्म 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। आने वाले समय में कार्तिक एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे और अब उनके खाते से एक और बड़ी फिल्म जुड़ गई है। कार्तिक ने अपनी अगली फिल्म के लिए पहली बार निर्देशक विष्णुवर्धन से हाथ मिलाया है, जिन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' के लिए जाना जाता है।

रिपोर्ट

कार्तिक को पसंद आ गई कहानी 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, विष्णुवर्धन एक जॉम्बी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके हीरो कार्तिक होंगे। निर्माताओं की तरफ से फिल्म की हरी झंडी मिल गई है। कार्तिक ने भी फिल्म के लिए हामी भर दी है, लेकिन कागजी कार्रवाई अभी बाकी है। फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है और जुलाई 2026 में इसकी शूटिंग शुरू होगी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फिल्म साल 2027 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

आगामी फिल्में

ये हैं कार्तिक की आगामी फिल्में

कार्तिक पिछले काफी समय से एक रोामंटिक फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी रही इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी श्रीलीला के साथ बनी है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो गई है। इसके अलावा कार्तिक के पास फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' भी है। इसमें उनकी जोड़ीदार होंगी अनन्या पांडे