
कार्तिक आर्यन के करियर में मील का पत्थर साबित हुईं ये 5 फिल्में, जमकर छापे नोट
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्हाेंने अपने दम पर फिल्मी दुनिया में सफलता के झंडे गाड़े हैं।
कार्तिक को भले ही थोड़ा देर में स्टारडम का स्वाद चखने को मिला, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती।
इन दिनों उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है।
आइए कार्तिक के करियर की अब तक की 5 सबसे सफल फिल्मों पर नजर डालते हैं।
#1
'प्यार का पंचानामा 2'
कार्तिक ने निर्देशक लव रंजन की फिल्म 'प्यार का पंचानामा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की थी, लेकिन जब 2015 में इसका सीक्वल 'प्यार का पंचानामा 2' रिलीज हुआ तो ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा।
9 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 88 करोड़ रुपये कमाए। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
#2
'सोनू के टीटू की स्वीटी'
कार्तिक के करियर की सुपरहिट फिल्मों की बात हो और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता।
इस फिल्म के निर्देशक भी लव रंजन ही थे। इसमें कार्तिक के साथ अभिनेत्री नुसरत भरूचा और अभिनेता सनी सिंह नजर आए थे।
25 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने करीब 156 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोरे थे।
अमेजन प्राइम वीडियाे पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
#3
'लुका छिपी'
अगर आप कार्तिक के फैन हैं तो आपने बेशक उनकी यह फिल्म देखी होगी और अगर नहीं हैं तो ये फिल्म देखने के बाद आप उनके प्रशंसकों में यकीनन शुमार हो जाएंगे। कार्तिक का काम फिल्म में सराहनीय था।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन और अपारशक्ति खुराना अहम भूमिका में नजर आए थे।
नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।
#4 और #5
'पति पत्नी और वो' और 'भूल भुलैया 2'
साल 2019 में आई फिल्म 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर नजर आई थीं।
45 करेाड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 115 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'पति पत्नी और वो' को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
दूसरी ओर नेटफ्लिक्स पर मौजूद कार्तिक अभिनीत 'भूल भुलैया 2' का बजट 70 करोड़ रुपये था और इसने लगभग 267 करोड़ रुपये कमाए थे।