कार्तिक आर्यन को पहली फिल्म के लिए मिले थे महज इतने रुपये, जानकर हो जाएंगे हैरान
भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक कार्तिक आर्यन के सतारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। वह फिलहाल अपनी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का जश्न मना रहे हैं। आज यानी 22 नवंबर को कार्तिक अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साल 2011 में आई फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए कार्तिक को कितने रुपये मिले थे? आइए हम बताते हैं।
आज एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतने करोड़ रुपये
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'प्यार का पंचनामा' में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कार्तिक को महज 70,000 रुपये का भुगतान किया गया था। हालांकि, उन्होंने बहुत जल्द अपने अभिनय के दम पर हिंदी सिनेमा में अलग जगह बनाई और घर-घर में मशहूर हो गए। इस समय कार्तिक कथित तौर पर प्रति फिल्म में अभिनय करने के लिए निर्माताओं से 40 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक लगभग 250 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
कार्तिक ने इन फिल्मों में भी किया अभिनय
'प्यार का पंचनामा' में अभिनय करने के बाद कार्तिक ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'लुका छुपी', 'पति पत्नी और वो', 'लव आज कल', 'भूल भुलैया 2', 'तू झूठी मैं मक्कार', 'सत्यप्रेम की कथा' और 'चंदू चैंपियन' कार्तिक की बहुचर्चित फिल्मों में से एक हैं। कार्तिक की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द 'पति पत्नी और वो' के सीक्वल में नजर आएंगे।