करण के साथ हुए विवाद पर कार्तिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले- परिवार पर असर पड़ता है
क्या है खबर?
निर्माता करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक उन्हें इससे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिसके बाद खबरें आईं कि कार्तिक के नखरों के चलते उन्हें फिल्म से बाहर किया गया।
इसके चलते कार्तिक काफी समय तक विवादों से घिरे रहे। अब आखिरकार उन्होंने इस पर बात की है।
कार्तिक ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
बयान
कार्तिक को परिवार के लिए लगता है बुरा
कार्तिक ने कहा, "जब चीजें बढ़ा-चढ़ा कर पेश की जाती हैं तो आप उनसे प्रभावित होते ही हैं। मुझे अपने परिवार के लिए बुरा लगता है, क्योंकि वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है।"
उन्होंने कहा, "कई बार मैं खुद से पूछता हूं कि ऐसा क्यों हो रहा है? मेरे परिवारवाले परेशान हो जाते हैं। मुझे बस इसी बात की चिंता होती है। मम्मी को बहुत समझाता हूं, वरना कोई फर्क नहीं पड़ता। जानता हूं कि मेरा काम हमेशा बोलेगा।"
हालात
एक समय पैसों के लिए कीं फिल्में
कार्तिक ने यह भी बताया कि अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने एक वक्त पैसों के लिए फिल्में चुनी हैं।
कार्तिक ने कहा, "उस वक्त मेरे पास पैसा नहीं था। हालांकि, मैंने अपने काम से जुड़े सिद्धांतो के साथ कभी समझौता नहीं किया। उस वक्त अगर मेरे पास विकल्प होते तो मैंने जरूर कुछ और चुना होता। वो वक्त दूसरा था। हालांकि, अब मेरे पास विकल्प हैं। पहले जैसी बात नहीं है।"
चर्चा
..जब 'दोस्ताना 2' से बाहर हुए कार्तिक
कार्तिक को 'दोस्ताना 2' में जाह्नवी कपूर संग कास्ट किया गया था। उनके फिल्म छोड़ने के कई कारण सुर्खियों में रहे।
जिनमें कार्तिक का गैरपेशेवर रवैया, फिल्म के बीच में पैसे बढ़ाने की मांग और जाह्नवी कपूर से झगड़े की बात भी खबरों में थी। जान्हवी और कार्तिक बात नहीं कर रहे थे। चर्चा थी कि कार्तिक ने निर्माताओं से जान्हवी को फिल्म से हटाने के लिए कहा था।
हालांकि, इस बीच करण जौहर को भी खूब ट्रोल किया गया।
डाटा
प्रोडक्शन हाउस ने 'दोस्ताना 2' को लेकर जारी किया था बयान
एक स्टेटमेंट जारी करते हुए धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म पर कहा था, "पेशेवर परिस्थितियों के कारण हमने एक गरिमापूर्ण मौन बनाए रखने का फैसला किया है। हम इस फिल्म की जल्द ही नई कास्ट के साथ घोषणा करेंगे। कृपया आधिकारिक घोषणा का इंतजार करें।"
फिल्में
कार्तिक की ये फिल्में हैं कतार में
कार्तिक, साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म, 'लुका छुपी 2' और फिल्म 'शहजादा' में नजर आएंगे। हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे। वह एकता कपूर की फिल्म 'फ्रेडी' से जुड़े हैं।
कार्तिक निर्देशक अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में काम कर रहे हैं। अनीस बाज्मी की एक अन्य रोमांटिक फिल्म को लेकर भी कार्तिक सुर्खियों में हैं।
फिल्म 'धमाका' के हीरो भी कार्तिक ही हैं, जिसका ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है।