
फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज, सामने आया कार्तिक आर्यन का धांसू अवतार
क्या है खबर?
पिछले कई दिनों से फिल्म 'चंदू चैंपियन' चर्चा में है। खासकर जब से कार्तिक आर्यन की झलक इससे सामने आई, इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया ।
फिल्म में उनका एक बिल्कुल जुदा अवतार देखने को मिलेगा। यही वजह है कि कार्तिक के प्रशंसक उनकी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
कबीर खान के निर्देशन में बनी कार्तिक की इस फिल्म का अब ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
ट्रेलर
छा गए कार्तिक
ट्रेलर इतना शानदार है कि आपसे फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं होगा। कम से कम कार्तिक की अदाकारी देखने के लिए तो आप सिनेमाघरों का रुख जरूर करेंगे। उनका धुआंदार अवतार देखते ही बनता है।
एक बॉक्सर के रूप में कार्तिक का जज्बा और जुनून देखने लायक है। उन्हें शेर की तरह दहाड़ते देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
कुल मिलाकर कार्तिक ने अपने अनदेखे अवतार और दमदार अभिनय से दिल जीत लिया है।
कहानी
फिल्म में दिखेगी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन की कहानी
'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर ने किया है और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म का निर्माण किया है।
'चंदू चैंपियन' एक खिलाड़ी की असाधारण वास्तविक जीवन की कहानी और उसकी कभी न हार मानने वाली भावना पर आधारित है।
यह
1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश को गौरव बढ़ाने वाले स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन से प्रेरित है।
आगाज
14 जून को पर्दे पर आएगी फिल्म
कार्तिक ने पिछले दिनों फिल्म से अपनी पहली झलक साझा कर रिलीज तारीख से भी पर्दा हटाया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, उन्होंने लिखा, 'चैंपियन आ रहा है... अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और विशेष फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हूं।'
यह फिल्म अगले महीने यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। भुवन अरोड़ा और पलक लालवानी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
जुलाई, 2022 में इस फिल्म का ऐलान हुआ था।
आगामी फिल्में
कतार में हैं कार्तिक की ये फिल्में
कार्तिक आजकल फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। विद्या बालन भी इस फिल्म में नजर आएंगी।
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'सपना दीदी' में भी वह मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं।
चंदू चैंपियन के बाद कार्तिक एक बार फिर कबीर खान की फिल्म में दिख सकते हैं।
पहले उनका नाम 'आशिकी 3' से भी जुड़ा था। हालांकि, इस फिल्म का कोई अता-पता नहीं है।