'चंदू चैंपियन': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को ठीक 10 दिन पहने यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और यह फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस ठीक-ठाक कमाई कर रही है। 'चंदू चैंपियन' भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है। उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। अब निर्माताओं ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है।
कबीर खान ने किया है फिल्म का निर्देशन
दरअसल, 'चंदू चैंपियन' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'CCBOGO' कोड का इस्तेमाल करना होगा। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है, वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है। फिल्म में कार्तिक के अलावा विजय राज और राजपाल यादव ने अहम भूमिका निभाई है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने अब तक 49.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।